AAP Leader Somnath Bharti Challenge Satish Upadhyay Win From Malviya Nagar in Delhi High Court प्रवेश वर्मा के बाद मालवीय नगर सीट से सतीश उपाध्याय की जीत को चुनौती, हाई कोर्ट पहुंचे AAP नेता, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP Leader Somnath Bharti Challenge Satish Upadhyay Win From Malviya Nagar in Delhi High Court

प्रवेश वर्मा के बाद मालवीय नगर सीट से सतीश उपाध्याय की जीत को चुनौती, हाई कोर्ट पहुंचे AAP नेता

  • जज ने सोमनाथ भारती की ओर से किए गए दावे पर कहा, आप कह रहे हैं कि एक शिकायत पेंडिंग है। तो आपको निश्चित रूप से कहना होगा कि ये पेंडिंग है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआईThu, 27 March 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
प्रवेश वर्मा के बाद मालवीय नगर सीट से सतीश उपाध्याय की जीत को चुनौती, हाई कोर्ट पहुंचे AAP नेता

दिल्ली हाई कोर्ट में मालवीय नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय की जीत को चुनौती दी गई है। इस सीट से पूर्व विधायक औ आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने इस सिलसिले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने दावा किया है सतीश उपाध्याय के खिलाफ एक आपराधिक मामला पेंडिंग में है। ऐसे में हाई कोर्ट ने सोमनाथ भारती से 8 अप्रैल को अपने दावे पर कुछ दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है। सतीश उपाध्याय ने फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में मालवीय नगर सीट से 39,564 वोटों से जीत हासिल कर सोमनाथ भारती को हराया था।

सोमनाथ भारती की याचिका में सतीश उपाध्याय पर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया गया है। याचिका में यह भी दावा किया गया है कि भाजपा नेता के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत या एफआईआर पेडिंग है। वहीं सतीश उपाध्याय की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राजीव नायर ने इस दावे का विरोध करते हुए कहा, एफआईआर कहां है? नायर ने कहा कि कुछ ऐसा मेटरियल या जानकारी होने चाहिए, जिसके आधार पर आरोप लगाए गए हैं।

वहीं जज ने सोमनाथ भारती की ओर से किए गए दावे पर कहा, आप कह रहे हैं कि एक शिकायत पेंडिंग है। तो आपको निश्चित रूप से कहना होगा कि ये पेंडिंग है। अगर आप कह रहे हैं कि आप श्योर नहीं है तो पहले सुनिश्चित कर लीजिए। इसलिए मैं आपको समय दे रहा हूं। अगर यह पता चलता है कि शिकायत पेडिंग नहीं है, तो आप हलफनामे में गलत बयान दे रहे हैं।

प्रवेश वर्मा की जीत को भी चुनौती

इससे पहले कल यानी बुधवार को नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा की जीत को चुनौती दी गई थी जिस पर कोर्ट ने प्रवेश वर्मा को नोटिस जारी किया था। दरअसल याचिका में एक व्यक्ति नेदावा किया था कि उसे चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसे में कोर्ट ने चुनाव आयोग, नई दिल्ली से चुनाव लड़ने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित समेत 23 उम्मीदवारों से भी जवाब मांगा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें