Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP collecting personal data of women voters alleges Smriti Irani

माफिया तक पहुंच सकता है महिलाओं का डेटा; स्मृति ईरानी ने AAP को घेरा, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

बीजेपी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। ईरानी ने आरोप लगाया कि 'महिला सम्मान योजना' के लिए पंजीकरण की आड़ में महिला वोटरों का पर्सनल डेटा एकत्र किया गया है। उन्होंने इसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
माफिया तक पहुंच सकता है महिलाओं का डेटा; स्मृति ईरानी ने AAP को घेरा, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

बीजेपी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। ईरानी ने आरोप लगाया कि 'महिला सम्मान योजना' के लिए पंजीकरण की आड़ में महिला वोटरों का पर्सनल डेटा एकत्र किया गया है। उन्होंने चिंता जताई कि यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को ओखला और रोहिणी में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया। ईरानी ने लोगों से 5 फरवरी को बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में 'कमल' पर बटन दबाने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी महिला वोटरों का पर्सनल डेटा एकत्र कर रही है। उन्होंने आप पर महिलाओं के लिए 2,100 रुपए की 'महिला सम्मान योजना' के लिए पंजीकरण की आड़ में महिला वोटरों का पर्सनल डेटा एकत्र करने का आरोप लगाया। ईरानी ने इससे महिलाओं की सुरक्षा को खतरा बताया।

ईरानी ने कहा कि हाल ही में आप कार्यकर्ता महिला वोटरों से फॉर्म भरवाकर जानकारी एकत्र कर रहे हैं। इसमें उनके पते, फोन नंबर और परिवार के सदस्यों के विवरण शामिल हैं। ईरानी ने कहा, "यह संवेदनशील जानकारी संभावित रूप से स्क्रैप डीलरों या शराब की दुकानों के हाथों में पहुंच सकती है, जिससे गंभीर सुरक्षा खतरा पैदा हो सकता है। मैं आपसे सतर्क और सतर्क रहने का आग्रह करता हूं।"

ईरानी ने दिल्ली के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की। उन्होंने आप पर स्वच्छ पेयजल और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा जैसी बुनियादी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया, जबकि ये उनके चुनावी वादों का केंद्र बिंदु थे। ईरानी ने कहा कि आप ने दिल्ली के लोगों से साफ पानी और अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का वादा किया था, लेकिन ये वादे अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग बेहतर के हकदार हैं और अब बदलाव करने का समय आ गया है।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल ने भी मान लिया दिल्ली में BJP की सरकार आ रही हैः रमेश बिधूड़ी
ये भी पढ़ें:सरकार बनी तो सिसोदिया डिप्टी CM, बोले केजरीवाल; शाह ने दलित वाला दागा था सवाल

अपने भाषण के दौरान ईरानी ने दिल्ली के नागरिकों के लिए भाजपा की गारंटी को भी दोहराया। इनमें महिलाओं के लिए प्रति माह 2,500 रुपए, गर्भवती महिलाओं के लिए 21,000 रुपए और रसोई गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपए का वित्तीय अनुदान शामिल है। ईरानी ने कहा, "हम महिलाओं को सशक्त बनाने और परिवारों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा की गारंटी केवल वादे नहीं हैं बल्कि दिल्ली के उज्जवल भविष्य का एक रोडमैप है।"

ईरानी ने विपक्ष पर भी कटाक्ष किया और इस बात पर जोर दिया कि जहां भाजपा ने हमेशा अपने वादे पूरे किए हैं, वहीं आप दिल्ली के लोगों के प्रति अपनी प्रमुख प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें