Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap blame bjp for kidnapping his parshad bjp called this is rumour

गाड़ी में बैठा ले गए बीजेपी दफ्तर, बोले ED-CBI को जानते हो; AAP पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र ने दावा किया है कि चार-पांच लोग उनके घर आए और उन्हें बुलाया। उसके बाद वे लोग भाजपा कार्यालय ले गए। वहां ले जाकर उन्होंने कहा कि इस तरह से करोगे तो ठीक नहीं होगा। ईडी-सीबीआई को जानते हो। उन्होंने मुझे इस तरह से धमकी की। कहा कि आपके लिए ठीक नहीं होगा।

गाड़ी में बैठा ले गए बीजेपी दफ्तर, बोले ED-CBI को जानते हो; AAP पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप
Subodh Kumar Mishra भाषा, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 01:31 PM
हमें फॉलो करें

आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र ने दावा किया है कि चार-पांच लोग उनके घर आए और उन्हें बुलाया। उसके बाद वे लोग भाजपा कार्यालय ले गए। वहां ले जाकर उन्होंने कहा कि इस तरह से करोगे तो ठीक नहीं होगा। ईडी-सीबीआई को जानते हो। उन्होंने मुझे इस तरह से धमकी की। कहा कि आपके लिए ठीक नहीं होगा।

बवाना के वार्ड संख्या-28 के पार्षद रामचंद्र उन पांच पार्षदों में से एक थे जो गत रविवार को भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि, कुछ ही दिन बाद वह आप में लौट आए। उन्होंने दावा किया था कि उनके सपने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए थे, जिसके बाद उनका मन बदल गया। बाद में एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें भाजपा मुख्यालय ले गए थे।

रामचंद्र ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘वहां उन्होंने मुझे धमकी दी कि मुझे ईडी तथा सीबीआई द्वारा फंसा दिया जाएगा। मेरे बेटे आकाश ने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन किया जबकि पार्टी के हमारे वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस आयुक्त को फोन किया। जब उन्हें (भाजपा) इस बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे वापस घर भेज दिया।’’

उन्होंने आप द्वारा जारी वीडियो में कहा, ‘‘मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि मुझे ईडी और सीबीआई से डर नहीं लगता। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक सिपाही हूं।’’ वहीं, आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को रामचंद्र के बेटे आकाश का एक वीडियो एक्स पर साझा किया, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता को अगवा कर लिया गया है।

वीडियो में आकाश ने कहा कि मेरे पिता को भाजपा के एक पूर्व पार्षद का फोन आया। फोन पर कहा गया कि हम आपसे मिलने के लिए आपके घर के बाहर खड़े हैं। मेरे पिता अपने कार्यालय से नीचे उतरे। हमें जानकारी मिली है कि चार-पांच लोगों ने मेरे पिता को धमकी दी कि उन्हें ईडी-सीबीआई फंसा देगी और वे उन्हें ले गए। हम उनकी तलाश कर रहे हैं। संजय सिंह के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी आकाश द्वारा लगाए आरोपों को दोहराया।

आप के विधायक और दिल्ली नगर निगम के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था का मखौल उड़ाने का आरोप लगाया। पाठक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र जी को भाजपा के पार्षद ने ....अपने गुंडों के साथ अगवा कर लिया और रामचंद्र जी को कहां लेकर गए हैं, यह किसी को पता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी भारतीय जनता पार्टी को यह चेतावनी देते हैं कि अगर अगले एक से डेढ़ घंटे में रामचंद्र को उनके घर नहीं पहुंचाया गया तो हम ऐसा हंगामा करेंगे कि पूरी भाजपा हिल जाएगी।’’

इस पर पलटवार करते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मनीष सिसोदिया और आप के एमसीडी प्रभारी पर झूठ बोलने और सनसनी पैदा करने का आरोप लगाया। कपूर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पार्षद रामचंद्र आपकी पार्टी में हैं या नहीं, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह तो तय है कि जब आप अफवाह फैला रहे हैं तो वह अपने घर पर बैठे हैं।’’

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें