दिल्ली के लोगों का डेढ़ करोड़ रुपए फूकने जा रहे; LG के खिलाफ AAP का सोशल मीडिया वाला दावा
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि एलजी वीके सक्सेना सोशल मीडिया पर अपना चेहरा चमकाने के लिए दिल्लीवालों के करोड़ों रुपए खर्च करने वाले हैं।
दिल्ली की आम आदमी सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर नया आरोप लगाया है। यह आरोप सोशल मीडिया के लिए खर्च की जाने वाली रकम को लेकर है। पार्टी का कहना है कि एलजी अपने सोशल मीडिया के लिए सालाना डेढ़ रुपए खर्च करने वाले हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौर भारद्वाज ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपराज्यपाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एलजी वीके सक्सेना सोशल मीडिया पर अपना चेहरा चमकाने के लिए दिल्लीवालों के करोड़ो रुपए खर्च करने वाले हैं।
उन्होंने कहा, दिल्ली में उपराज्यपाल विनय सक्सेना जी ने अपने सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए कंपनी को हायर करने का टेंडर निकाला है। सोशल मीडिया पर अपना चेहरा चमकाने के लिए बीजेपी के एलजी साहब ने दिल्लीवालों के टैक्स के पैसे से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला लिया है।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, यह जो भी हो रहा है, सीधा-सीधा गैर संवैधानिक है। संविधान के रचेताओं ने जो सोचा, उससे छेड़छाड़ का यह सबसे बड़ा उदाहरण है। आप नेता ने कहा, एलजी के फैसले के मुताबिक एक साल के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए में कंपनी हायर की जाएगी। अगर कंपनी अच्छा काम करेगी तो उसके काम को तीन साल और एक्सटेंड कर दिया जाएगा।
‘विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने की साजिश’
उन्होंने कहा, भारतीय संविधान में राष्ट्रपति, राज्यपाल और उपराज्यपाल को तमाम कानूनी छूट मिली हुई हैं। लेकिन उपराज्यपाल विनय सक्सेना जी का यह काम सरासर गैरकानूनी है। बीजेपी के एलजी साहब दिल्लीवालों के टैक्स के पैसे से अपना चेहरा चमकायेंगे। यह दिल्ली विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने की साजिश है।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा, बीजेपी और उनके नेता अपने सोशल मीडिया पर नैरेटिव चला रहे हैं। हमारी पार्टी के नेता अपना नैरेटिव चला रहे हैं। हम सभी राजनीतिक लोग हैं और अपना नैरेटिव चला सकते हैं। लेकिन एलजी साहब एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं। वह कैसे कोई नैरेटिव चला सकते हैं। यह संविधान के खिलाफ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।