Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP and BJP fielded candidates for MCD Standing Committee elections

MCD स्थायी समिति के चुनाव के लिए AAP व BJP ने उतारे प्रत्याशी, जानिए किस पर जताया भरोसा?

  • यह सीट भाजपा की कमलजीत सहरावत के इस्तीफे के बाद खाली हुई है, जो हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद चुनी गई थीं।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 06:09 PM
share Share

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 26 सितंबर को होने वाले स्थायी समिति चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। सत्तारूढ़ AAP ने निर्मला कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सैनिक एन्क्लेव के वार्ड नंबर 112 से पार्षद हैं। जबकि विपक्षी भाजपा ने सुंदर सिंह को मैदान में उतारा है, जो कि दक्षिण दिल्ली के भाटी के वार्ड नंबर 158 से पार्षद हैं।

नामों की घोषणा के बाद दोनों उम्मीदवारों ने गुरुवार को स्थायी समिति की एक खाली सीट के लिए नगर सचिव के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। यह सीट भाजपा की कमलजीत सहरावत के इस्तीफे के बाद खाली हुई है, जो हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद चुनी गई थीं। रिक्त सीट को भरने के लिए 26 सितंबर को एमसीडी की आम सभा की बैठक में मतदान होगा।

18 सदस्यों वाली स्थायी समिति में हाल ही में वार्ड समिति के चुनावों से 12 सदस्यों का चुनाव क्षेत्रीय स्तर पर हुआ था। इनमें से सात नवनिर्वाचित सदस्य भाजपा पार्षद हैं, जिससे स्थायी समिति में पार्टी का दबदबा कायम है। शेष छह सदस्य एमसीडी सदन से चुने गए हैं। पिछले साल हुए स्थायी समिति के चुनाव परिणाम में भाजपा और AAP बराबरी पर रही थीं, इस दौरान दोनों पार्टियों ने तीन-तीन सीटें जीती थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें