जूस में पेशाब मिलाकर बेच रहा था आमिर, गुस्साए लोगों ने लोनी में बंद कराई दुकानें; MLA ने की यह मांग
गाजियाबाद के लोनी में जूस में पेशाब मिलाकर बेचने की घटना के बाद शनिवार को स्थानीय लोगों ने कई क्षेत्रों में जूस की दुकानों को बंद करा दिया। एक दुकान पर तो बिरयानी भी पाए जाने का आरोप है। वहीं, कई दुकानों के बर्तन गंदे मिले।
गाजियाबाद के लोनी स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में जूस में पेशाब मिलाकर बेचने की घटना के बाद शनिवार को स्थानीय लोगों ने कई क्षेत्रों में जूस की दुकानों को बंद करा दिया। आरोप है कि दुकानदार नाम बदलकर काम कर रहे थे। एक दुकान पर तो बिरयानी भी पाए जाने का आरोप है। वहीं, कई दुकानों के बर्तन गंदे मिले।
शांति नगर कॉलोनी के सभासद सत्येंद्र ने बताया कि इंद्रापुरी कॉलोनी में जूस की दुकान की घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। इस क्षेत्र में कई जूस की दुकानें हैं। इनका संचालन एक विशेष समुदाय के लोग कर रहे हैं। शनिवार को उनके साथ कॉलोनी के लोग अन्य दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने शांति नगर, दो नंबर और बलराम नगर की दुकानों को देखा। यह जूस बेचने वाले अपना नाम बदलकर जूस बेच रहे थे।
एक दुकान पर तो बिरयानी भी मिली। कई दुकानों के अंदर बर्तन इतने गंदे थे कि उनमें रखा सामान पीने लायक ही नहीं था। लोगों के आक्रोश के बाद इन दुकानों को बंद करा दिया गया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
आरोपी की करतूत से समाज के लोग नाराज
आमिर की करतूत को लेकर उसके समाज के लोग निंदा कर रहे हैं। डॉक्टर एसोसिएशन लोनी के अध्यक्ष और हास्पिटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. अरशद अली का कहना है कि एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है। इस घिनौनी हरकत से पूरे समाज को बदनामी मिली है। इससे एक समुदाय के दुकानदारों को भारी नुकसान होगा। जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता आरिफ चौधरी का कहना है कि एक व्यक्ति की घिनोनी हरकत से समाज के लोगों को नुकसान हुआ है। आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जबकि सपा के प्रदेश सचिव उम्मेद पहलवान का कहना है कि एक सच्चा और अच्छा मुसलमान किसी के जज्बातों से नहीं खेलता।
एनएसए लगाया जाना चाहिए: नंदकिशोर गुर्जर
स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि विकृत मानसिकता के साथ घिनौनी हरकत करने वाले युवक ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस पर एनएसए लगाया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।