AAP से राज्यसभा का टिकट लेकर BJP की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं, आतिशी पर स्वाति मालीवाल के कमेंट से 'आप' आगबबूला
आतिशी के माता-पिता के बारे में ‘आप’ की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया से पार्टी आग बबूला है। 'आप' ने कहा है कि स्वाति मालीवाल 'आप' से टिकट लेकर भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं। अगर उनमें शर्म बची हो तो उन्हें राज्यसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रहीं आतिशी के माता-पिता के बारे में आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया से पार्टी आग बबूला है। 'आप' ने कहा कि स्वाति मालीवाल 'आप' से टिकट लेकर भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं। अब अगर उनमें जरा भी शर्म बची हो तो उन्हें राज्यसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए।
मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम का ऐलान होने के बाद स्वाति मालीवाल द्वारा 'एक्स' पर किए गए एक पोस्ट को लेकर ‘आप’ नेता दिलीप पांडे ने कहा, "एक बात समझ लीजिए, स्वाति मालीवाल ऐसी इंसान हैं जो राज्यसभा जाने के लिए टिकट तो आम आदमी पार्टी से लेती हैं, लेकिन प्रतिक्रिया देने और बोलने के लिए स्क्रिप्ट भाजपा से लेती हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनमें थोड़ी भी शर्म और लज्जा हो तो उन्हें आम आदमी पार्टी का राज्यसभा का टिकट त्याग देना चाहिए। राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और उन्हें अब भाजपा से राज्यसभा जाने का रास्ता चुनना चाहिए। अगर उन्हें राज्यसभा में रहने का शौक है तो उन्हें भाजपा से राज्यसभा का टिकट लेना चाहिए।"
‘आप’ की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को दिल्ली की नई सीएम बनाने पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘'दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखीं। उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था। वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ ‘डमी सीएम’ हैं, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!''
बता दें कि, बीतें दिनों सीएम आवास में अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार द्वारा कथित तौर पर मारपीट किए जाने के बाद से वह पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ खुलकर बोलने लगी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।