92 illegal Bangladeshi nationals held in a day in Mangolpuri outer Delhi दिल्ली में एक दिन में धराए 92 बांग्लादेशी घुसपैठिये, पुलिस ने बताया क्या था उनका यहां आने का मकसद, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News92 illegal Bangladeshi nationals held in a day in Mangolpuri outer Delhi

दिल्ली में एक दिन में धराए 92 बांग्लादेशी घुसपैठिये, पुलिस ने बताया क्या था उनका यहां आने का मकसद

पुलिस ने बताया कि पूछताछ व तलाशी के दौरान वहां मौजूद लोगों में से कोई भी भारत में रहने के लिए वैध यात्रा या पहचान दस्तावेज नहीं दिखा सका और वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान उनके पास एक्सपायर हो चुके पासपोर्ट और वीजा मिले।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीTue, 10 June 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में एक दिन में धराए 92 बांग्लादेशी घुसपैठिये, पुलिस ने बताया क्या था उनका यहां आने का मकसद

बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली में पुलिस का अभियान लगातार जारी है, इस दौरान पुलिस ने हाल ही में एक दिन में एक साथ 92 अवैध बांग्लादेशी प्रवासी नागरिकों को हिरासत में लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को हुई इस कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अबतक हिरासत में लिए गए बांग्लादेशियों की संख्या 242 हो गई है। इसके अलावा मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके से तीन नाबालिगों समेत पांच बांग्लादेशी नागरिकों को भी पकड़ा गया।

अधिकारी के अनुसार 9 जून को मंगोलपुरी रेलवे लाइन के पास चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान 31 पुरुषों, 22 महिलाओं, 24 नाबालिग लड़कों और 15 नाबालिग लड़कियों सहित कुल 92 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक उसने यह अभियान उन विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाया, जिसमें बताया गया था कि अवैध घुसपैठियों का झुंड इलाके से भागने की तैयारी कर रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया, 'गुप्त सूचना के बाद 9 जून को जब पुलिस मंगोलपुरी रेलवे लाइन के पास पहुंची, तो पुलिसकर्मियों ने देखा कि लोगों के 3 से 4 अलग-अलग झुंड सामान के साथ ट्रेन में चढ़ने की तैयारी में हैं। हालांकि, पुलिस को देखते ही वे लोग तितर-बितर होते हुए भागने की कोशिश करने लगे, हालांकि अधिकारियों ने उन्हें मौके पर ही रोक लिया।'

शर्मा ने बताया कि पूछताछ व तलाशी के दौरान वहां मौजूद लोगों में से कोई भी भारत में रहने के लिए वैध यात्रा या पहचान दस्तावेज नहीं दिखा सका और सत्यापन प्रक्रिया के दौरान एक्सपायर हो चुके पासपोर्ट और वीजा बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) के समन्वय में निर्वासन की कार्यवाही शुरू की गई।

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में से ज्यादातर बेहतर आजीविका की तलाश में भारत में आए थे और निजी क्षेत्र में या मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। डीसीपी ने बताया कि इस साल अब तक हिरासत में लिए गए 242 बांग्लादेशी नागरिकों में से 86 को मुंडका पुलिस ने टिकरी बॉर्डर के आसपास के इलाकों से, 5 को रणहौला पुलिस ने नाला रोड से और 151 को फोरेन सेल ने पीरागढ़ी कैंप, मंगोलपुरी, निहाल विहार और सुल्तानपुरी से पकड़ा। डीसीपी (पूर्व) अभिषेक धानिया ने कहा, '19 नवंबर, 2024 को अभियान शुरू होने के बाद से अब तक पूर्वी दिल्ली में 25 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की गई है और उन्हें निर्वासित किया गया है।'