600 police pickets 1300 bike patrolling teams and 9000 security personnel what is delhi police plan for holi 600 जगह पिकेट, 1300 बाइक गश्ती दलों की तैनाती; होली पर 9000 दिल्ली पुलिस कर्मी रखेंगे हुड़दंगियों पर नजर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़600 police pickets 1300 bike patrolling teams and 9000 security personnel what is delhi police plan for holi

600 जगह पिकेट, 1300 बाइक गश्ती दलों की तैनाती; होली पर 9000 दिल्ली पुलिस कर्मी रखेंगे हुड़दंगियों पर नजर

दिल्ली में होली के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने और सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने चौकस इंतजाम किए हैं। 13 और 14 मार्च को करीब नौ हजार स्थानीय पुलिस कर्मियों की पूरी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर तैनाती रहेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
600 जगह पिकेट, 1300 बाइक गश्ती दलों की तैनाती; होली पर 9000 दिल्ली पुलिस कर्मी रखेंगे हुड़दंगियों पर नजर

राजधानी दिल्ली में इस बार होली के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने और सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने चौकस इंतजाम किए हैं। 13 और 14 मार्च को करीब नौ हजार स्थानीय पुलिस कर्मियों की पूरी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर तैनाती रहेगी। इसके अलावा पुलिस कर्मियों द्वारा संवेदनशील स्थानों पर बाइक से गश्त भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने बनाया 100 दिन वाला ऐक्शन प्लान, किन-किन कामों पर होगा फोकस

इस दौरान राजधानी के सभी जिलों में करीब 600 से अधिक स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाकर चेकिंग की जाएगी। कुछ सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी भी रहेगी। पैट्रोलिंग के लिए 1300 बाइक गश्ती दलों को तैनात किया जाएगा। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए पीसीआर और स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे, ताकि नियमों की अनदेखी करने वालों को रोका जा सके। दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा पुख्ता करने के लिए सभी थानों और चौकियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

किसी के साथ जबर्दस्ती न करें : पुलिस ने लोगों से त्योहार के मौके पर हुड़दंग नहीं करने और किसी के साथ होली खेलने को लेकर जबर्दस्ती नहीं करने की अपील की है। शराब पीकर वाहन न चलाने को कहा गया है। साथ ही दुपहिया वाहनों पर तीन-चार की संख्या में सवार होकर खतरनाक तरीके से स्टंट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हर जिले में दो-दो स्पेशल टीमें

राजधानी के सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को स्थानीय थानों के अलावा अपने-अपने जिले में दो-दो विशेष टीमों को संदिग्धों पर नजर रखने के लिए लागाने को कहा गया है। जिला पुलिस विशेष दस्ता नियम तोड़ने वालों पर पर नजर रखेगा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस की महिला सिपाही से दुष्कर्म, साथी ने लूटी आबरू; गर्भवती कर छोड़ा