50 colonies of faridabad will be regularized thousands will get road sewer facilities फरीदाबाद की 50 कॉलोनियां होंगी नियमित, हजारों को मिलेगी सड़क-सीवर की सुविधा; बजट में ऐलान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़50 colonies of faridabad will be regularized thousands will get road sewer facilities

फरीदाबाद की 50 कॉलोनियां होंगी नियमित, हजारों को मिलेगी सड़क-सीवर की सुविधा; बजट में ऐलान

हरियाणा के बजट में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की गई है। इससे शहर में कम से कम 50 कॉलोनियों के नियमित होने की उम्मीद है। 50 कॉलोनियों के नियमित होने से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। वर्ष 2023 में प्रदेश सरकार ने 59 कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 18 March 2025 07:14 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद की 50 कॉलोनियां होंगी नियमित, हजारों को मिलेगी सड़क-सीवर की सुविधा; बजट में ऐलान

हरियाणा के बजट में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की गई है। इससे शहर में कम से कम 50 कॉलोनियों के नियमित होने की उम्मीद है। 50 कॉलोनियों के नियमित होने से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। कॉलोनियों के नियमित होने से लोगों को सीवर, सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन आदि पार्क आदि की सुविधा देने पर काम शुरू हो जाएगा।

वर्ष 2023 में प्रदेश सरकार ने 59 कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया था। इसके बाद कुछ और कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की गई थी। तब से लेकर अब तक 81 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है। अब इन कॉलोनियों की संख्या और बढ़ने जा रही है। बता दें कि नगर निगम ने नगर नगर क्षेत्र में बनी कॉलोनियां का सर्वे किया था। इस दौरान शहर में 320 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां होने की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद इस प्रस्ताव को प्रदेश सरकार को भेज दिया गया था।

सोमवार को बजट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश भर में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की है। इससे शहर में कम से कम 50 कॉलोनियां नियमित हो सकती है। बता दें कि शहर के ग्रेटर फरीदाबाद और एनआईटी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों की संख्या काफी है। इनमें हजारों लोग घर बनाकर रह रहे हैं। ये लोग काफी समय से अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की मांग करते आ रहे हैं। कॉलोनियों के अनियमित होने के कारण यहां रहने वाले लोगों को पेयजल, सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। इसके अलावा अवैध कॉलोनियों में बिजली का आधारभूत ढांचा भी बेहतर नहीं होता है।

बल्लभगढ़ में आधुनिक बस अड्डा बनेगा

हरियाणा बजट में बल्लभगढ़ बस अ्ड्डे को आधुनिक बनाने की घोषणा की गई है। इसे पीपीपी(पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर बनाया जाएगा। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। बल्लभगढ़ बस अड्डा जिले का सबसे बड़ा अड्डा है। बल्लभगढ़ बस अड्डे का निर्माण पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदा रानी ने 1982 में कराया था। इसका उद्घाटन 1987 में तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने किया था। तब से यहां से जिला और अंतरराज्जीय स्तर पर बसों का संचालन किया जा रहा है।