Hindi Newsएनसीआर News4 held for Rs 30 lakh courier parcel theft, 376 mobile phones recovered
दिल्ली से बिहार भेजे 30 लाख के फोन, पार्सल में निकली रद्दी-कागज; पढ़ें चोरी की कहानी

दिल्ली से बिहार भेजे 30 लाख के फोन, पार्सल में निकली रद्दी-कागज; पढ़ें चोरी की कहानी

संक्षेप: यह घटना तब सामने आई जब बिहार के सीवान के एक मोबाइल फोन व्यापारी ने 6 सितंबर को करोल बाग पुलिस स्टेशन में ई-एफआईआर दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 31 अगस्त को करोल बाग के थोक विक्रेताओं से 385 नए मोबाइल फोन ऑर्डर किए थे, लेकिन उसके पास जो पार्सल पहुंचा है, उसमें रद्दी-कागज भरे हैं।

Mon, 8 Sep 2025 08:21 PMRatan Gupta पीटीआई, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस ने 30 लाख रुपये की कीमत वाले 350 से ज्यादा फोन बरामद किए हैं। इसके साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने ये फोन एक कुरियर पार्सल से गायब किए थे। यह घटना तब सामने आई जब बिहार के सीवान के एक मोबाइल फोन व्यापारी ने 6 सितंबर को करोल बाग पुलिस स्टेशन में ई-एफआईआर दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 31 अगस्त को करोल बाग के थोक विक्रेताओं से 385 नए मोबाइल फोन ऑर्डर किए थे, लेकिन उसके पास जो पार्सल पहुंचा है, उसमें रद्दी-कागज भरे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जब पार्सल से निकली रद्दी और कार्डबोर्ड

पुलिस ने बताया कि यह माल एक कूरियर के जरिए बुक किया गया था और इसे ट्रेन से सीवान भेजा जाना था। डीसीपी निधिन वलसन ने बताया, जब बिहार में माल पहुँचाया गया, तो व्यापारी को पता चला कि चारों पार्सल में मोबाइल फ़ोन की बजाय सिर्फ़ कार्डबोर्ड और रद्दी कागज भरे हुए हैं। यह देखकर व्यापारी का कलेजा दहल गया।

व्यापारी की शिकायत पर शुरू हुई छानबीन

इसके बाद व्यापारी ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की। चोरी में इस्तेमाल किए गए संदिग्ध कूरियर वाहन और ई-रिक्शा की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए करोल बाग और झंडेवालान इलाकों में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की गई।

ये भी पढ़ें:शीला दीक्षित और सुनीता केजरीवाल का दिया हवाला, फुलेरा पंचायत पर आ गया BJPका जवाब
ये भी पढ़ें:सरकार ने आयात शुल्क हटाया, केजरीवाल बोले- भारत के किसानों को कंगाल किया जा रहा
ये भी पढ़ें:ट्रैफिक चालान माफ या कम कराना है? पहुंचिए लोक अदालत में, जानिए कब और कैसे होगा?

दो भाइयों ने किया कांड, गायब किए 30 लाख के फोन

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर, पुलिस ने शनिवार को बीड़नपुरा में छापा मारा और दो भाइयों अभिषेक सिंह और विकास सिंह तोमर को गिरफ्तार किया। 27 साल का अभिषेक, बीएचआर कूरियर में कूरियर ड्राइवर के तौर पर काम करता था। 22 साल का विकास सिंह तोमर, एक ई-रिक्शा चालक है।

बोले, आर्थिक तंगी के चलते रची थी साजिश

तलाशी के दौरान, पुलिस ने 376 चोरी के मोबाइल फ़ोनों से भरे छह बक्सों से भरा एक ई-रिक्शा बरामद किया। पूछताछ से पता चला कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे विकास ने कथित तौर पर अपने दोस्त किशन चौहान के साथ मिलकर महंगे कूरियर पार्सल चुराने की साजिश रची थी।

अन्य की भी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि लगातार तकनीकी और मैन्युअल निगरानी के बाद अशोक पहाड़ी, झंडेवालान से किशन (20) और उसके साथी चेतन झा (28) को उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया। चोरी हुए बाकी फोन का पता लगाने और यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि क्या इस साजिश में और लोग शामिल थे।

Ratan Gupta

लेखक के बारे में

Ratan Gupta
IIMC दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कंटेट प्रोड्यूसर हैं। खबरों की दुनिया के अलावा साहित्य पढ़ना, फिल्में देखना और गाने सुनना पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।