31-year-old station master killed as car falls into 30 feet drain in Noida 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी कार, दिल्ली के स्टेशन मास्टर की मौत; हादसे को लेकर सामने आई दो कहानी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़31-year-old station master killed as car falls into 30 feet drain in Noida

30 फीट गहरे नाले में जा गिरी कार, दिल्ली के स्टेशन मास्टर की मौत; हादसे को लेकर सामने आई दो कहानी

  • युवक का शव कार से बरामद हुआ, जिसे क्रेन की मदद से नाले से निकाला गया। निखिल ने बताया कि स्थानीय लोगों और डिलीवरी मेंबर्स द्वारा उसे बचाने के लिए की गई कई कोशिशों के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
30 फीट गहरे नाले में जा गिरी कार, दिल्ली के स्टेशन मास्टर की मौत; हादसे को लेकर सामने आई दो कहानी

ग्रेटर नोएडा में एक कार के 30 फीट गहरे नाले में गिरने से उसमें सवार 31 साल के स्टेशन मास्टर की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सेक्टर पी4 इलाके में शनिवार को हुई, मृतक का नाम भरत सिंह है, जो कि दिल्ली के मंडावली इलाके का रहने वाला था। वह एक शादी में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा जा रहा था।

हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि कार सवार गूगल मैप की मदद से जा रहा था, इसी दौरान सड़क खत्म हो गई और वह हादसे का शिकार हो गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस दावे के समर्थन में उनके पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि मृतक का मोबाइल फोन अबतक बरामद नहीं हुआ है।

उधर बीटा-2 थाने के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस हादसे की जानकारी मिली। जिसमें बताया कि केंद्रीय विहार इलाके के पास एक कार नाले में गिर गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय मृतक भरत सिंह रानी रामपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक सड़क खत्म होने के बाद किसी तरह का कोई चेतावनी संकेत नहीं लगा हुआ था, जिसके कारण कार सिंह के नियंत्रण से बाहर हो गई होगी और नाले में गिर गई।

मृतक के एक दोस्त निखिल ने बताया कि मेरे पास पुलिस का फोन आया और मैं दिल्ली से घटनास्थल तक पहुंचा, उसका शव उसकी कार से बरामद हुआ, जिसे क्रेन की मदद से नाले से निकाला गया। निखिल ने बताया कि स्थानीय लोगों और डिलीवरी मेंबर्स द्वारा उसे बचाने के लिए की गई कई कोशिशों के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका।

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी डिलीवरी बॉय सौरभ ने बताया कि कार तेज गति से जा रही थी और नाले में गिर गई। जिसके बाद वहां खड़े कुछ स्थानीय लोग मदद करने के लिए दौड़कर गए, लेकिन कार पलट चुकी थी और उसमें पानी भी भर गया था। एक अन्य स्थानीय शख्स ने दावा सड़क के अंत में और नाले के पास चेतावनी संकेत नहीं होने से खतरा पैदा हो गया है।, जिससे अक्सर नेविगेशन ऐप पर निर्भर रहने वाले लोग भ्रमित हो जाते हैं और ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना का जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, उसके साथ लिखा है, 'गूगल मैप की वजह से एक युवक की जान चली गई, दरसल दिल्ली के मंडावली इलाके का रहने वाला एक शख्स शादी समारोह में शामिल होने ग्रेटर नोएडा आया था जहाँ गलत नेविगेशन दिखाने पर सड़क अचानक खत्म हो गई और उसकी कार 30 फिट गहरे नाले में गिर गई और इस दौरान उसकी मौत हो गई।'