Hindi Newsएनसीआर News25 year old female SI died in a road accident in Ghaziabad
स्कूटी के सामने अचानक आया कुत्ता, गाजियाबाद में सड़क हादसे में 25 साल की महिला SI की मौत

स्कूटी के सामने अचानक आया कुत्ता, गाजियाबाद में सड़क हादसे में 25 साल की महिला SI की मौत

संक्षेप: रोड एक्सीडेंट की वजह स्कूटी के सामने अचानक से कुत्ते का आ जाना बताया गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक रिचा शर्मा ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से जा रहीं थी, तभी अचानक से स्कूटी के सामने कुत्ता आ गया और उनकी वो हादसे का शिकार हो गईं।

Mon, 18 Aug 2025 10:32 AMRatan Gupta हिन्दुस्तान टीम, गाजियाबाद
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के कविनगर थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई है। रोड एक्सीडेंट की वजह स्कूटी के सामने अचानक से कुत्ते का आ जाना बताया गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक रिचा शर्मा ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से जा रहीं थी, तभी अचानक से स्कूटी के सामने कुत्ता आ गया और उनकी वो हादसे का शिकार हो गईं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रिचा शर्मा मूलरूप से कानपुर नगर की रहने वाली हैं। 25 साल की रिचा शर्मा 2023 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हुई थीं। फिलहाल उनकी तैनाती कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी पर थी। वह पास में ही किराए पर कमरा लेकर रहती थीं। अधिकारियों के मुताबिक रिचा शर्मा रविवार रात करीब दो बजे ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से कमरे पर जा रही थीं।

कमरा पर लौटते समय कार्टे चौक पर अचानक से कुत्ता स्कूटी के सामने आ गया, जिससे टकराकर वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर गईं। हेलमेट लगा होने के बावजूद रिचा शर्मा के सिर में गंभीर चोट आई। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा का कहना है कि परिजनों को सूचना देने के बाद महिला उपनिरीक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला उपनिरीक्षक की अभी शादी नहीं हुई थी। परिवार में उनके जाने से गम का माहौल है।

Ratan Gupta

लेखक के बारे में

Ratan Gupta
IIMC दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कंटेट प्रोड्यूसर हैं। खबरों की दुनिया के अलावा साहित्य पढ़ना, फिल्में देखना और गाने सुनना पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।