5 लाख दो वरना वायरल कर दूंगा तस्वीर, सोशल मीडिया दोस्त की करतूत; आरोपी बोला- मनोरंजन को किया ब्लैकमेल
दिल्ली पुलिस ने 23 साल के एक युवक को महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को इसका जानकारी दी। आरोपी महिला की एडिटेड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था।

दिल्ली पुलिस ने 23 साल के एक युवक को महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को इसका जानकारी दी। आरोपी महिला की एडिटेड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। अमृतसर निवासी आरोपी माधव सिंह ने कथित तौर पर एक महिला से पांत लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर उसने पेमेंट नहीं की तो वह तस्वीरों को ऑनलाइन सर्कुलेट कर देगा।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली में गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके पास से एक फोन बरामद किया गया, जिसमें कई छेड़छाड़ वाली तस्वीरें थीं। पूछताछ के दौरान, माधव ने कथित तौर पर अपराध कबूल करते हुए कहा कि उसने महिला को 'मनोरंजन' के लिए ब्लैकमेल किया। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा, 'एक महिला से जबरन वसूली और साइबर बुली की शिकायत मिली थी। महिला ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया के जरिए एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया था। समय के साथ, आरोपी ने उसका विश्वास जीत लिया और उसकी कुछ तस्वीरें हासिल कर लीं।'
डीसीपी ने बताया कि माधव सिंह ने कथित तौर पर अपनी पहचान छिपाने के लिए सोशल मीडिया पर कई फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया और अपने मोबाइल नंबर या पते जैसी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं की, जिससे उसका पता लगाना मुश्किल हो गया। हालांकि, डिजिटल फोरेंसिक, तकनीकी निगरानी और मैनुअल विश्लेषण के माध्यम से, पुलिस उसकी ऑनलाइन गतिविधि को ट्रैक करने और उसकी पहचान करने में सक्षम रही।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि लगातार कोशिशों के बाद, पुलिस ने उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया और अपराध में इस्तेमाल किया गया फोन जब्त कर लिया। डीसीपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है क्योंकि पुलिस इसी तरह के अपराधों में शामिल अन्य पीड़ितों या संभावित साथियों की पहचान करना चाहती है।