‘2 करोड़ तैयार रखो…मजाक मत समझना’; लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर गाजियाबाद के कारोबारी से मांगी रंगदारी
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। कारोबारी को शुक्रवार शाम वॉट्सऐप कॉल की गई थी।
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। कारोबारी को शुक्रवार शाम पौने 7 बजे वॉट्सऐप कॉल की गई थी। इस दौरान दो लोगों ने उनसे बात की, जिसमें एक ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए 2 करोड़ रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा। कारोबारी की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुर्तगाल के कंट्री कोड से आई थी कॉल
जानकारी के अनुसार, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में रहने वाले सुधीर मलिक कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। सुधीर मलिक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत बताया कि शुक्रवार शाम पौने 7 बजे उन्हें वॉट्सऐप पर एक कॉल आई। इस पर पुर्तगाल का कंट्री कोड दिख रहा था। कॉल उठाते ही सामने वाले व्यक्ति ने पूछा कि सुधीर मलिक बोल रहे हो। उन्होंने कहा हां, सुधीर बोल रहा हूं। इसके बाद कॉल करने वाले ने उनका हालचाल पूछा और कहां कि तुम्हारे लिए लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज है, लो भाई से बात कर लो।
सुधीर मलिक ने पूछा कि कौन बोल रहे हैं तो उधर से आवाज आई, ''2 करोड़ तैयार रखो, कल दोगे। इसको मजाक या स्कैम मत समझना, कॉल रिकॉर्ड कर लो।'' सुधीर के मुताबिक करीब डेढ़ मिनट लंबी बातचीत हुई। उन्होंने कॉल करने वालों से कहा कि आपकी इंफॉर्मेंशन नहीं ठीक नहीं है। वह बहुत छोटे आदमी हैं, उनका कारोबार इतना बड़ा नहीं है कि 2 करोड रुपये का इंतजाम कर सकें। इस पर उनसे कहा गया कि मिलकर चलेगा तो फायदे में रहेगा और फोन काट दिया गया।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस और सर्विलांस टीम छानबीन कर रही हैं। जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।