Hindi NewsIndia Newsyogi Adityanath up cm bulldozer action rakesh Kishore asked question to CJI BR Gavai
योगी जी बुलडोजर चला रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं? जूता फेंकने वाले राकेश किशोर ने CJI बीआर गवई से पूछा

योगी जी बुलडोजर चला रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं? जूता फेंकने वाले राकेश किशोर ने CJI बीआर गवई से पूछा

संक्षेप: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने अदालत के अधिकारियों और अदालत कक्ष में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से इसे नजरअंदाज करने और दोषी वकील को चेतावनी देकर छोड़ देने को कहा। इधर, पुलिस ने भी कोर्ट परिसर में पूछताछ के बाद किशोर को छोड़ दिया।

Tue, 7 Oct 2025 12:06 PMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के आरोपी वकील राकेश किशोर ने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सीजेआई बीआर गवई को अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही कहा कि उन्हें सोचना चाहिए कि वह कितने बड़े संवैधानिक पद पर बैठे हैं। इस दौरान किशोर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र किया और बुलडोजर कार्रवाई पर बात की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में किशोर ने कहा, 'मगर सीजेआई को यह सोचना चाहिए कि वह कितने बड़े संवैधानिक पद पर जब वह बैठे हुए हैं। पूरी कोर्ट में काबिल से काबिल वकील उन्हें मीलॉर्ड कह रहा है, तो उन्हें मीलार्ड के मायने समझने चाहिए कि मीलॉर्ड का क्या मतलब है और उसकी गरिमा रखनी चाहिए। किसी को आप भीख नहीं दे सकते, तो उसका बर्तन तो मत तोड़ दीजिए। उसको इतना जलील तो मत कर दीजिए कि भगवान के सामने ध्यान लगाओ।'

बुलडोजर बयान पर आपत्ति

किशोर ने कहा, 'इतना ही कह दिया तुमने तो कुछ नहीं। आगे तुम मॉरिशस जैसे देश में बोल रहे हो कि देश बुलडोजर से नहीं चलेगा। यह मेरा सवाल है सीजेआई से भी और जितने मेरा विरोध कर रहे हैं उनसे कि बताइए कि जिन लोगों के खिलाफ बुलडोजर चला रहे हैं, उन लोगों ने सरकार की संपत्तियों पर कब्जा कर रखे हैं, बड़े महल बना रखे हैं होटल बना रखे हैं...। उनके खिलाफ योगी जी बुलडोजर चला रहे हैं तो क्या वो कार्रवाई गलत है?'

उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने जमीनों पर कब्जा कर रखा है और तुम सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट वाले रोक लगाते जा रहो। तुम यह नहीं सोच रहे कि हलद्वानी में... यही सुप्रीम कोर्ट तीन साल से रोक लगाए बैठा हुआ है। अवैध संपत्ति है तो उसपर क्या जरूरत है। आदमी केस लेकर आते हैं, आप फैसला लीजिए कि जमीन इनकी थी और वापस कर दीजिए उन्हें। यह नहीं कि पहले से तय कर दिया कि इसपर बुलडोजर नहीं चलेगा। ये सब चीजों से मैं आहत हूं और रहूंगा।'

'फिर देश बंटने वाला है'

वकील ने कहा, 'हजारों साल हम सभी के गुलाम ही रहे। जो छोटी छोटी कौम आई वो हम पर राज करती रही। वो केवल इसलिए क्योंकि हम बहुत टोलरेंट रहे और आज भी हम टोलरेंट हैं। लेकिन जब हमारा अस्तित्व खतरे में है, तो मैं चाहता हूं कि कोई सनातनी चुप ना बैठे घर में वह जो जितना हो सकता है कर सके। मैं किसी को उकसा नहीं रहा हूं, मगर मैं यह जरूर चाहूंगा कि अपने हितों का ध्यान जरूर रखें। हमारे नेता भी, पुलिस भी और न्यायपालिका भी। याद रखें कि जब देश आजाद हुआ था, तब 7 मुल्क थे और आज 57 हैं। हम एक थे और आधा इधर दे दिया और आधा उधर दे दिया। अब आधा फिर बंटने वाला है, तो हम कहां भागेंगे।'

किशोर को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अदालती कार्यवाही के दौरान हुई इस अभूतपूर्व घटना से अविचलित रहे मुख्य न्यायाधीश ने अदालत के अधिकारियों और अदालत कक्ष में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से इसे नजरअंदाज करने और दोषी वकील को चेतावनी देकर छोड़ देने को कहा। इधर, पुलिस ने भी कोर्ट परिसर में पूछताछ के बाद किशोर को छोड़ दिया।

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।