क्या ट्रंप से मिलेंगे PM मोदी? फर्जी कंपनियों के जरिए इजरायल ने कैसे बनाया हिज्बुल्लाह को शिकार; पढ़ें टॉप 5
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर के बीच अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा। क्या पीएम मोदी अमेरिका में ट्रंप से मुलाकात करेंगे? पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
US यात्रा के दौरान ट्रंप से मिलेंगे PM मोदी? भारत की ओर से अभी तय नहीं मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर के बीच अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा। दौरे में क्वाड समिट, संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र, कई द्विपक्षीय और शिष्टाचार मुलाकातें शामिल हैं। इसके अलावा, वे शीर्ष सीईओ और व्यापार जगत के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
कैसे इजरायल की फर्जी कंपनियों को ही पेजर का ऑर्डर दे बैठा हिजबुल्लाह, बुरा फंसा
लेबनान में पेजरों और इलैक्ट्रोनिक उपकरणों में हुए विस्फोटों को लेकर अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि यह काम खुफिया एजेंसी मोसाद की बनाई गई फर्जी कंपनियों का ही है। हिज्बुल्लाह ने जिस ताइवानी कंपनी को पेजरों को बनाने का काम दिया उसने अपने लाइसेंस पर इस काम का कॉन्ट्रैक्ट इजरायल से संबंधित कंपनी को ही दे दिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में तीन खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि हंगरी की कंपनी बीएसी कंसल्टिंग केएफटी ने ताइवानी कंपनी से यह कॉन्ट्रैक्ट लिया था। हंगरी की इस कंपनी के तार इजरायल से जुड़े हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
बोल्डर, सिलेंडर के बाद लोहे का खंभा, ट्रेन पलटने की कोशिश बार-बार UP में क्यों?
यूपी में एक महीने के अंदर ट्रेनों को पलटने की चार बड़ी कोशिश की गई है। एक कोशिश सफल भी हो गई जबकि तीन को सतर्कता के कारण विफल कर दिया गया है। जिस एक कोशिश में अराजकतत्वों को सफलता मिली उसमें हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। कानपुर में 16 अगस्त को हुई यह कोशिश ट्रैक पर बड़ा बोल्डर रखकर की गई थी। इससे साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इसके बाद कानपुर में ही झांसी रूट पर 9 सितंबर को कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश हुई। ट्रैक पर सिलेंडर के साथ ही पेट्रोल और ज्वलनशील पदार्थ मिले थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
अश्विन ने जड़ा शतक तो ऐसा था ड्रेसिंग रूम का रिऐक्शन, आपका दिल भी हो जाएगा गदगद
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के लिए गुरुवार 19 सितंबर का दिन काफी यादगार रहा। वे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे। ये उनका होम ग्राउंड है। इसके अलावा ये मैच उनके लिए इसलिए भी खास था, क्योंकि उनके पिता इस मैच को देखने के लिए पहुंचे थे। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में दमदार शतक जड़ा। पिता ही नहीं, बल्कि फैंस और टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का रिऐक्शन देखने लायक था। 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने शेयर किया है, जो आपका दिन बना देगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
1993 में गोविंद की इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, आमिर ने बताया था वल्गर
फिल्मी दुनिया में कॉमेडी की बात हो और गोविंदा का नाम ना लिया जाए ऐसा मुश्किल है। गोविंदा 90 के दशक में अपनी कॉमेडी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर राज करते थे। साल 1993 में गोविंदा की एक फिल्म आई थी। यह एक कॉमेडी एक्शन फिल्म थी। इसमें गोविंदा डबल रोल में नजर आए थे। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था, लेकिन बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स को वल्गर बताया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।