अमेरिकी यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे पीएम मोदी? भारत की ओर से अभी तय नहीं मुलाकात
- इस दौरे से पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी पीएम मोदी से मुलाकात होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर के बीच अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा। दौरे में क्वाड समिट, संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र, कई द्विपक्षीय और शिष्टाचार मुलाकातें शामिल हैं। इसके अलावा, वे शीर्ष सीईओ और व्यापार जगत के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
इस दौरे से पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी पीएम मोदी से मुलाकात होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं, और ट्रंप वर्तमान में पूरे अमेरिका में अपने प्रचार अभियान में व्यस्त हैं। हालांकि, ट्रंप के इस दावे के बावजूद, भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम में ऐसी किसी बैठक की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
जब प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "कई बैठकें तय हो रही हैं और प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल हम किसी विशेष बैठक की पुष्टि नहीं कर सकते हैं। जब भी कोई बैठक तय और सुनिश्चित होगी, हम सभी को सूचित करेंगे।"
इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी ट्रंप ने आयात शुल्क का ‘‘दुरुपयोग’’ करने के लिए भारत की आलोचना की लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक ‘‘शानदार व्यक्ति’’ बताया।
हाल में हत्या के प्रयास के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि मोदी अगले सप्ताह अमेरिका में उनसे मुलाकात करेंगे। उन्होंने दोहराया कि भारत आयात पर भारी शुल्क लगाता है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत बहुत ज्यादा दुरुपयोग करता है। वह (मोदी) अगले सप्ताह मुझसे मिलने वाले हैं और मोदी शानदार हैं। मेरा मतलब है कि वह शानदार व्यक्ति हैं। कई नेता शानदार हैं।’’ पूर्व राष्ट्रपति ने मिशिगन के फ्लिंट में एक सभा में एक सवाल का जवाब देते हुए व्यापार और कर के बारे में बात करते हुए यह टिप्पणी की।
ट्रंप ने कहा, ‘‘ये बहुत चतुर लोग हैं... आप जानते हैं, वे अपने खेल में माहिर हैं और वे इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ करते हैं। भारत बहुत सख्त है। ब्राजील बहुत सख्त है... चीन सबसे सख्त है, लेकिन हम शुल्क के मामले में चीन पर नजर रख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, हम पारस्परिक व्यापार करने जा रहे हैं। अगर कोई हम पर 10 सेंट लगाता है, अगर कोई हम पर दो डॉलर लगाता है, अगर कोई हम पर 100 फीसदी शुल्क लगाता है तो हम भी उस पर उतना लगाते हैं। और यह होने वाला है?’’
(इनपुट एजेंसी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।