Hindi NewsIndia NewsWill petrol and diesel come under GST PM Modi announces I am going to give a double gift this Diwali
इस दिवाली सस्ती हो जाएंगी जरूरत की चीजें, PM मोदी का GST को लेकर बड़ा ऐलान

इस दिवाली सस्ती हो जाएंगी जरूरत की चीजें, PM मोदी का GST को लेकर बड़ा ऐलान

संक्षेप: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जीएसटी रिफॉर्म की चर्चा से इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि केंद्र सरकार राज्यों से बात कर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का ऐलान कर सकती है।

Fri, 15 Aug 2025 10:01 AMHimanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।
share Share
Follow Us on

PM Modi on GST: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस दीपावाली पर देश के बड़ा तोहफा देने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से देश में जीएसटी रिफॉर्म की बात चल रही है। इसके लिए हमने राज्यों से भी बात की है। एक उच्चस्तरीय कमेटी इस मामले पर चर्चा कर रही है। पीएम ने कहा कि जल्द ही इसको लेकर ऐलान किया जा सकता है, जिससे कि रोजमर्रा की जरूरत की काफी चीजें सस्ती हो जाएंगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आपको बता दें कि काफी लंबे समय से पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की जा रही है। इस मामले पर केंद्र और राज्यों के बीच तकरार चल रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जीएसटी रिफॉर्म की चर्चा से इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि केंद्र सरकार राज्यों से बात कर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का ऐलान कर सकती है। इससे ईंधन के दाम में काफी कमी आ सकती है और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू किये आठ साल हो चुके हैं। इसके फायदे दिख रहे हैं। अब इस साल दिवाली पर एक विशेष तोहफा मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार किए जा रहे हैं। इसके लिए समीक्षा का काम पूरा कर लिया गया है। राज्यों से भी सलाह-मशविरा हो चुका है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि नई पीढ़ी के सुधारों के तहत जीएसटी में कर की दरें कम की जायेंगी। इसका लाभ देश के आम लोगों को मिलेगा। चीजें सस्ती हो जायेंगी। इसका लाभ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि देश में जीएसटी की व्यवस्था 01 जुलाई 2017 से लागू की गयी थी।

Himanshu Jha

लेखक के बारे में

Himanshu Jha
कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट हिमांशु शेखर झा करीब 9 वर्षों से बतौर डिजिटल मीडिया पत्रकार अपनी सेवा दे रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर अच्छी पकड़ है। दिसंबर 2019 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूज-18 और जी न्यूज जैसे मीडिया हाउस में भी काम कर चुके हैं। हिमांशु बिहार के दरभंगा जिला के निवासी हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।