Hindi Newsदेश न्यूज़why guru murthy killed wife and boiled body parts to 3 days

क्यों तीन दिन तक पत्नी के शव के टुकड़े कुकर में उबालता रहा पूर्व सैनिक, हर कोई हैरान

  • गुरु मूर्ति ने कबूल किया है कि उसने वाइफ का कत्ल किया और फिर शव को बाथरूम में ले गया। वहां उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर डाले और फिर उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला। यहां तक कि उसने शरीर से मांस और हड्डियों तक को अलग कर डाला। फिर उन्हें उबाला। तीन दिन तक वह शव के टुकड़ों को उबालता रहा।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादThu, 23 Jan 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on

हैदराबाद में पूर्व सैनिक ने पत्नी का खौफनाक कत्ल कर डाला और उसके शव से भी क्रूरता की। उसकी हरकत ऐसी थी कि कोई भी शख्स सुनकर ही सिहर जाए। 45 वर्षीय शख्स गुरु मूर्ति ने अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर डाला और फिर शव के तमाम टुकड़े कर डाले। यही नहीं उसने शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला। आरोपी की पहचान गुरु मूर्ति के रूप में हुई है, जो फिलहाल DRDO के स्थानीय सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है। इसके अलावा वह सेना में रह चुका है, जहां से रिटायरमेंट के बाद वह गार्ड की नौकरी कर रहा था। गुरु मूर्ति का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था और माना जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर ही उसने ऐसे कांड को अंजाम दे डाला। उसकी पत्नी वेंकट माधवी के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने 16 जनवरी को पुलिस में दर्ज कराई थी।

इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग ऐंगल से जांच की और फिर जब गुरु मूर्ति से ही सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। यही नहीं पुलिस से उसने यह भी कबूला कि पत्नी को मार डालने के बाद उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर डाला और उन्हें प्रेशर कुकर में उबाल दिया। ऐसा उसने इसलिए किया ताकि शव से सड़ने के बाद बदबू न आए और दुनिया के सामने उसका यह खूंखार अपराध न आ जाए। पुलिस इंस्पेक्टर नागराजू ने कहा, 'महिला के पैरेंट्स ने मिसिंग कंप्लेंट कराई थी। उनके साथ पति भी आया था। हमें इस मामले में पति पर संदेह हुआ तो पूछताछ की गई। सख्ती दिखाने पर उसने सारी बात कबूल कर ली।'

क्यों तीन दिन तक शव के टुकड़ों को कुकर में उबालता रहा गुरु मूर्ति

गुरु मूर्ति ने कबूल किया है कि उसने वाइफ का कत्ल किया और फिर शव को बाथरूम में ले गया। वहां उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर डाले और फिर उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला। यहां तक कि उसने शरीर से मांस और हड्डियों तक को अलग कर डाला। फिर उन्हें उबाला। तीन दिन तक वह शव के टुकड़ों को उबालता रहा। इसके बाद उन्हें भरकर एक झील में फेंक आया। उसने यह सब इसलिए किया ताकि पड़ोस में रहने वाले लोगों को शव की बदबू न आए। उसके दावों की फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है और उसके आधार पर ही सबूत तलाशे जा रहे हैं। गुरु मूर्ति और माधवी के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। परिवार वालों का कहना है कि दोनों के बीच अकसर विवाद रहता था, लेकिन कत्ल की सही वजह अब तक पता नहीं चली है।

ये भी पढ़ें:पत्नी को मारकर कर डाले टुकड़े, फिर कुकर में उबाला; DRDO में गार्ड है आरोपी
अगला लेखऐप पर पढ़ें