Hindi NewsIndia NewsWhich Indian goods are most affected by Donald Trump India US tariffs Exports have declined drastically
किन भारतीय सामानों पर पड़ा ट्रंप के टैरिफ का सबसे ज्यादा असर, भयंकर घट गया निर्यात

किन भारतीय सामानों पर पड़ा ट्रंप के टैरिफ का सबसे ज्यादा असर, भयंकर घट गया निर्यात

संक्षेप: Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा, '...अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो मैं भारत के साथ ट्रेड डील करने वाला हूं। मेरे मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बहुत प्यार और सम्मान है...। ट्रंप के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव कम हो सकता है।

Mon, 3 Nov 2025 05:39 AMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अमेरिका की तरफ से शुरू किए गए भारत के खिलाफ टैरिफ वॉर का असर साफ नजर आने लगा है। आंकड़े बता रहे हैं कि भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले या एक्सपोर्ट किए जाने वाले सामान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। रूसी तेल की खरीद को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फीसदी शुल्क लगाया है। इसके अलावा भारत पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

थिंक टैंक GTRI यानी ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव के आंकड़े बताते हैं कि इस साल मई से सितंबर के दौरान अमेरिका को भारत का निर्यात 37.5 प्रतिशत घट गया और मई में 8.8 अरब अमेरिकी डॉलर से सितंबर में 5.5 अरब डॉलर रह गया। GTRI की तरफ से ये आंकड़े रविवार को जारी किए गए हैं।

GTRI ने कहा कि इस अवधि के दौरान दवाओं, स्मार्टफोन, धातु और ऑटो कल-पुर्जों के निर्यात में गिरावट आई है। दवा उत्पादों का निर्यात मई के 74.56 करोड़ अमेरिकी डॉलर से 15.7 प्रतिशत घटकर सितंबर में 62.83 करोड़ अमेरिकी डॉलर रह गया।

सभी देशों के लिए एक समान शुल्क का सामना कर रहे औद्योगिक धातुओं और ऑटो कल-पुर्जे का निर्यात 16.7 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 0.6 अरब अमेरिकी डॉलर से 0.5 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।

GTRI के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि एल्युमीनियम के निर्यात में 37 प्रतिशत, तांबे में 25 प्रतिशत और लौह-इस्पात में आठ प्रतिशत की गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं पर समान शुल्क के साथ, यह गिरावट संभवतः प्रतिस्पर्धात्मकता में कमी के बजाय अमेरिका की कमजोर औद्योगिक गतिविधि को दर्शाती है।

भारत के साथ हो सकती है बड़ी डील

दक्षिण कोरिया पहुंचे ट्रंप ने बुधवार को कहा, '...अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो मैं भारत के साथ ट्रेड डील करने वाला हूं। मेरे मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बहुत प्यार और सम्मान है...। हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है।' ट्रंप के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव कम हो सकता है। अमेरिका रूसी तेल की खरीद के मुद्दे पर भारत पर निशाना साधता रहा है।

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।