कैसा अहसान? सीओ अनुज चौधरी के जवाब पर आजम खान भी रह गए थे चुप, देखें VIDEO
- अनुज चौधरी के बयान को रामगोपाल यादव जैसे विपक्षी नेताओं ने ऐतराज जताया तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सही करार दिया। सीएम ने एक टीवी प्रोग्राम में कहा था कि अनुज चौधरी पहलवान रहे हैं और कई बार उनका लहजा थोड़ा चुभ सकता है, लेकिन वे गलत नहीं कहते।

संभल के सीओ अनुज चौधरी बीते कई दिनों से चर्चा में हैं। उन्होंने होली पर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बयान दिया था कि जुमा तो साल में 52 बार आता है और होली का त्योहार एक बार ही होता है। इसलिए होली के बाद ही जुमे की नमाज के लिए लोग निकलें। इसके अलावा जिन लोगों की भावनाएं आहत होती हैं, वे होली के रंगों से दूर रहने के लिए घरों में ही रहें। उनका होली एक बनाम 52 जुमा वाला बयान खूब वायरल हुआ। इस पर रामगोपाल यादव जैसे विपक्षी नेताओं ने ऐतराज जताया तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सही करार दिया। सीएम ने एक टीवी प्रोग्राम में कहा था कि अनुज चौधरी पहलवान रहे हैं और कई बार उनका लहजा थोड़ा चुभ सकता है, लेकिन वे गलत नहीं कहते।
अनुज चौधरी को एक दबंग अधिकारी माना जाता है, जो स्पोर्ट्स बैकग्राउंड के हैं। पहलवान रहे हैं और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। गदा लेकर निकलने की भी उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे। लेकिन उनका यह 'दबंग' अधिकारी वाला अंदाज नया नहीं है। वह सपा के कद्दावर नेता आजम खान को भी एक बार दोटूक सुना चुके हैं। उस वाकये का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। यह बीते साल का ही वाकया है, जब आजम खान और उनके परिवार का उत्पीड़न किए जाने के खिलाफ शिकायत करने सपा नेता पहुंचे थे। इस दौरान ज्यादा लोग उमड़े तो मुरादाबाद के सीओ सिटी रहे अनुज चौधरी ने रोक लिया। उनका कहना था कि 27 लोग ही जा सकते हैं। इस पर आजम खान गाड़ी से उतरकर अनुज चौधरी की ओर बढ़े।
आजम खान ने उन्हें अखिलेश यादव के दौर में पुलिस की नौकरी मिलने का अहसान याद दिलाने की कोशिश की थी। आजम ने कहा, अखिलेश का एहसान याद है? इस पर अनुज चौधरी ने कहा अहसान कैसा? अर्जुन अवॉर्ड मिला है। किसी अहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता। यह जवाब था कि आजम खान चुप हो गए और उन्होंने बात ही घुमा दी। अगली बात में आजम खान ने तारीफ करते हुए कहा- आज़म- आपकी पर्सनैलिटी अच्छी है। इस पर भी खूब जवाब देते हुए अनुज ने कहा- आपकी भी।
यही नहीं आजम खान यही नहीं रुके और कहा कि हम अपने बड़ो का अहसान मानते हैं। इस पर भी अनुज चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि हमने क्या किया? फिर आजम ने कहा कि आपके कारनामे मोबाइल में हैं। ऐसा कहते हुए आजम खान चुपचाप निकल गए और बात को आगे नहीं बढ़ाया। इस तरह सपा के एक कद्दावर नेता से अनुज चौधरी की दोटूक बात का वीडियो आज भी वायरल होता रहता है।