Hindi NewsIndia NewsWhat is Israel Iron Beam laser air defense system considered a game changer
क्या है इजरायल का Iron Beam लेजर डिफेंस सिस्टम? चार सेकंड में टारगेट तबाह, माना जा रहा गेमचेंजर

क्या है इजरायल का Iron Beam लेजर डिफेंस सिस्टम? चार सेकंड में टारगेट तबाह, माना जा रहा गेमचेंजर

संक्षेप: इजरायल ने आयरन डोम की कमजोरियों को दूर करने और अन्य एयर डिफेंस के साथ मिलकर खुद को सुरक्षित रखने के लिए नया लेजर डिफेंस सिस्टम तैयार किया है। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इसे सुरक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर बताया है।

Thu, 18 Sep 2025 05:31 PMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बीते कुछ समय से आयरन डोम में खामियां सामने आने के बाद अब इजरायल जल्द ही अपनी सुरक्षा के लिए एक नया डिफेंस सिस्टम तैनात करने जा रहा है। इजरायल ने हाल ही घोषणा की है कि नई लेजर रक्षा प्रणाली, Iron Beam की तैनाती के लिए सभी टेस्टिंग पूरी कर ली गई है और इसे इस साल के अंत तक तैनात कर दिया जाएगा। यह सिस्टम कम से कम लागत में रॉकेट, ड्रोन और मोर्टार जैसे खतरों को बेअसर करने में सक्षम होगा और विशेषज्ञ इसे गेमचेंजर का नाम भी दे रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आयरन बीम को हिब्रू में ओर ‘ईटन’ का नाम दिया गया है। फरवरी 2014 में सिंगापुर एयरशो में इजरायली रक्षा कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने पहली बार इसका अनावरण किया था। उस समय इसे एक निर्देशित-ऊर्जा हथियार के रूप में पेश किया गया था, जिसे कम दूरी के खतरों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया था। अब यह डिप्लॉयमेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। इजरायली रक्षा मंत्रालय के मुताबिक टेस्टिंग के दौरान इसका प्रदर्शन शानदार रहा, और इसने रॉकेट और मोर्टार सहित सभी खतरों को तबाह कर दिया। इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इस उपलब्धि को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। यह प्रणाली अब इजरायली रक्षा बलों (IDF) को दी जाएगी और इस साल के अंत तक देश के अन्य डिफेंस सिस्टम के साथ इंटीग्रेट के दिया जाएगा।

क्या है इजरायल का Iron Beam?

इजरायली अधिकारियों ने बताया है कि आयरन बीम दुनिया का पहला पूरी तरह से चालू हाई पॉवर लेजर इंटरसेप्शन प्लेटफॉर्म है और इजरायल की डिफेंस प्रणाली में नई जान फूंक देगा। आयरन बीम इजरायल की अन्य रक्षा प्रणालियों जैसे आयरन डोम, डेविड्स स्लिंग या एरो मिसाइल इंटरसेप्टर की जगह नहीं लेगा। इसके बजाय, यह देश के मल्टी लेवल सुरक्षा नेटवर्क में एक और परत जोड़ेगा। बीते कुछ समय में आयरन डोम गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह जैसे समूहों के रॉकेटों को रोकने में अत्यधिक प्रभावी रहा है, लेकिन इसके लिए महंगे मिसाइल इंटरसेप्टर का प्रयोग करना पड़ता है। आयरन बीम इस समस्या का समाधान करता है। आयरन बीम छोटी दूरी वाले खतरों जैसे छोटे रॉकेट, ड्रोन, मोर्टार पर ध्यान केंद्रित करता है, जिन्हें अक्सर पारंपरिक मिसाइल रक्षा प्रणालियों को भेदने के लिए झुंडों में दागा जाता है।

कैसे काम करता है आयरन बीम?

आयरन बीम फाइबर लेजर तकनीक पर आधारित है। जैसे ही किसी खतरे का पता चलता है, यह प्रणाली उसे ट्रैक करती है और कई छोटी किरणों को एक ही बिंदु पर केंद्रित करने के लिए निर्देशित करती है। एक बार जब लेजर लक्ष्य पर केंद्रित हो जाती है, तो यह महज चार सेकंड के अंदर उसे निष्क्रिय कर सकती है। इस प्रणाली की अधिकतम प्रभावी सीमा लगभग 10 किलोमीटर है। जब तक आयरन बीम को पर्याप्त बिजली आपूर्ति मिलती रहेगी यह गोला-बारूद खत्म हुए बिना फायरिंग जारी रख सकता है। यह इसे लंबे हमलों के दौरान खास तौर से उपयोगी बनाता है।

ये भी पढ़ें:क्या है तुर्की का स्टील डोम, जिसे बताया जा रहा इजरायल के आयरन डोम से आगे की चीज

क्यों माना जा रहा है गेमचेंजर

इजरायल के आयरन बीम को गेमचेंजर इसीलिए माना जा रहा है क्योंकि पारंपरिक मिसाइलों की तुलना में प्रति लेजर शॉट की लागत बेहद कम होगी। मिसाइल इंटरसेप्टर की एक बार तैनाती की कीमत 50,000 डॉलर से लेकर 150,000 डॉलर तक होती है। वहीं अनुमानों के मुताबिक लेजर बीम के लिए 2,000 डॉलर ही खर्च करने पड़ेंगे।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।