Hindi Newsदेश न्यूज़What Farooq Abdullah said on the question of going to Maha Kumbh Mela

मेरा खुदा पानी में नहीं है, महाकुंभ मेले में जाने के सवाल पर बोले फारूख अब्दुल्ला

  • जब फारूक अब्दुल्ला से पूछा गया कि क्या आप महाकुंभ में जाएंगे, तो उन्होंने कहा, 'मैं तो घर में नहाता हूं…।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
मेरा खुदा पानी में नहीं है, महाकुंभ मेले में जाने के सवाल पर बोले फारूख अब्दुल्ला

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि INDIA गठबंधन अच्छी चल रही है। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने को लेकर भी कहा कि वह घर में ही नहाते हैं। खास बात है कि वह विपक्षी गठबंधन के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाते रहे हैं।

INDIA गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'INDIA अलायंस बहुत अच्छी चल रही है और भविष्य में चलेगी।' जब उनसे पूछा गया कि क्या आप महाकुंभ में जाएंगे, तो उन्होंने कहा, 'मैं तो घर में नहाता हूं। मेरा खुदा जो है पानी में नहीं है। मेरा खुदा न मंदिर में है, न मस्जिद में है, न गुरुद्वारे में है। मेरा खुदा मेरे दिल में है।'

INDIA गठबंधन के नेताओं ने भगदड़ पर उठाए सवाल

साजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ के दौरान मौतों पर पारदर्शिता लाने की मांग की है। उन्होंने सरकार से मौतों के सही आंकड़े देने की मांग की है। संसद में बहस के दौरान उन्होंने इस स्थिति पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी अपील की।

उन्होंने कहा, 'सरकार बजट के आंकड़े जारी कर रही है, तो कृपया उन लोगों की संख्या भी बताए जो महाकुंभ में मारे गए हैं। मैं महाकुंभ की तैयारियों पर स्पष्टिकरण के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग करता हूं। महाकुंभ के प्रबंधन और खोया-पाया की जिम्मेदारी सेना को मिलनी चाहिए। महाकुंभ हादसे में मौतों, घायलों का इलाज, दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों, भोजन, पानी, ट्रांसपोर्ट की जानकारी संसद में पेश की जानी चाहिए।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें