weather update 28 december rain hail storm in up delhi chilled winter snowfall imd alert यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश, गिर सकते हैं ओले; कब तक होगी कड़ाके की ठंड, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़weather update 28 december rain hail storm in up delhi chilled winter snowfall imd alert

यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश, गिर सकते हैं ओले; कब तक होगी कड़ाके की ठंड

  • मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश से ठंड में इजाफा हो सकता है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि का भी अनुमान है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on
यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश, गिर सकते हैं ओले; कब तक होगी कड़ाके की ठंड

राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने यूपी, पंजाब और दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी के कई जिलों में तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। पूरे देश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है। इसकी वजह से बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां बढ़ गई हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 5 दिन कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी रात से ही बारिश हो रही है। वहीं बड़े हिस्से में बादल छाए रहे। शनिवार सुबह रतलाम समेत कुछ दिलों में ओलावृष्टि भी हुई. अगले 24 घंटे के लिए भी राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में तेज हवाओं, बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भी मौसम नम हो गया है। कई जगहों पर हल्की बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। शनिवार को यूपी के ज्यादातर जिलों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। कई जगहों पर तेज हवाएं चल सकती हैं। बात करें पंजाब की तो यहां भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। हरियाणा के भिवानी, हिसार, फतेहाबाद और कैथल में ओलावृष्टि भी हुई है।

स्काइमेट वेदर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। ऐसे में हिमाचल प्रदेशष उत्तराखंड और ज्ममू-कश्मीर में भारी बर्फबारी संभव है। इसके अलावा लद्दाख में हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में बारिश का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान, पंजाब, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार और मध्य प्रदेश में भी मध्यम बारिश हो सकती है। तेलंगाना, केरल और कर्नाटक के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।