Hindi Newsदेश न्यूज़viral beauty Monalisa Bhonsle alleges some men of entering in her tent

वायरल सुंदरी मोनालिसा के टेंट में घुसे युवक, फोन निकालकर करने लगे ऐसी हरकतें

  • खबरें हैं कि फेमस होने के बाद से ही लगातार लोग मोनालिसा के पास लोग फोटो और इंटरव्यू लेने के लिए आ रहे हैं, जिसके चलते उनकी माला की बिक्री खासतौर से प्रभावित हुई है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
वायरल सुंदरी मोनालिसा के टेंट में घुसे युवक, फोन निकालकर करने लगे ऐसी हरकतें

सुंदरता के कारण फेमस हुईं महाकुंभ में फूलों की माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले अब डर के साए में हैं। खबर है कि हाल ही में उन्होंने आरोप लगाए हैं कि कुछ लोग जबरन उनके टेंट में घुस गए थे। फिलहाल, इसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुछ नहीं कहा है। एक इन्फ्लुएंसर के वीडियो शेयर करने के बाद मोनालिसा काफी चर्चा में आ गई थीं। वह मध्य प्रदेश के इंदौर से हैं।

मोनालिसा ने आरोप लगाए हैं कि लोग जबरन उनके साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहे थे। एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'कुछ लोग यहां जबरदस्ती मेरे पापा का नाम लेकर आए कि आपके पापा ने मुझे भेजा है। मैंने वहां मना किया कि मेरे पापा ने भेजा है तो मेरे पापा के पास ही जाओ। मैं नहीं भैया आपके साथ फोटो खिचवाऊंगी।'

उन्होंने आगे कहा, 'अब मुझे भी डर लगता है कि यहां कोई नहीं है, कोई कुछ कर न दे। यहां लाइट नहीं है कुछ नहीं है, फिर भी लोग जबरदस्ती अंदर घुस आते हैं। उतने में मेरे पापा आ गए। और मेरे पापा ने चिल्लाया कि तुम जबरदस्ती लड़की के पास कैसे आए। तब मैंने पूछा कि पापा क्या आपने इन्हें भेजा था, तो पापा ने मना किया कि मैंने नहीं भेजा बेटा उनको।'

उन्होंने कहा, 'गुस्से में मेरा भाई उनका मोबाइल लेने गया और 9 लोगों ने मिलकर मारा मेरे भाई को। यहां लोगों को बोलने भी जाएं, तो शाम को बातें सुनाते हैं।'

खबरें हैं कि फेमस होने के बाद से ही लगातार उनके पास लोग फोटो और इंटरव्यू लेने के लिए आ रहे हैं, जिसके चलते उनकी माला की बिक्री खासतौर से प्रभावित हुई है। हाल ही में खबरें ये भी आई थीं कि उनके पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया है। हालांकि, बाद में मोनालिसा के दादा ने ही कथित तौर पर बताया था कि वह महाकुंभ मेला में ही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें