Hindi Newsदेश न्यूज़Vinesh Phogat may get silver medal this powerful lawyer is ready to plead her case in CAS

विनेश फोगाट को मिल सकता है सिल्वर मेडल, CAS में पैरवी के लिए तैयार हुआ यह धाकड़ वकील

  • आपको बता दें कि 7 अगस्त को 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट को कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 02:29 AM
share Share

100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण ओलंपिक से बाहर हुईं विनेश फोगाट की उम्मीदें जगी हैं। बार-बार अनुरोध करने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे खेल पंचाट न्यायालय (CAS) में विनेश फोगट का प्रतिनिधित्व करने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है जब भारतीय दल सुनवाई के लिए संघर्ष कर रहा है। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) इस मामले पर सुनवाई होनी है।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने CAS के समक्ष विनेश फोगट की अपील के लिए वकील नियुक्त करने के लिए अतिरिक्त समय का अनुरोध किया है। विनेश ने दो मामलों में अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील की थी। पहला यह था कि उसे फिर से वजन करने दिया जाए, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। दूसरी अपील में उसे सिल्वर मेडल की उम्मीद थी। CAS ने कहा है कि वह इस मामले पर विचार-विमर्श करेगा।

CAS ने भारतीय दल को अपने कानूनी प्रतिनिधित्व को अंतिम रूप देने के लिए आज रात 9:30 बजे तक का समय दिया है। ओलंपिक खेलों के दौरान उत्पन्न होने वाले किसी भी विवाद के समाधान के लिए पेरिस में CAS का एक विभाग स्थापित किया गया है। यहीं पर सुनवाई होती है।

आपको बता दें कि 7 अगस्त को 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट को कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी बार वजन करने की उनकी अपील को खारिज कर दिया गया, लेकिन अभी भी उम्मीद है क्योंकि वह अपनी अयोग्यता को पलटना चाहती हैं या अपने प्रदर्शन के लिए सिल्वर मेडल हासिल करना चाहती हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस के चार वकील वर्तमान में विनेश फोगाट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हरीश साल्वे की हामी भरते ही आईओए को अनुकूल परिणाम की उम्मीद है। हालांकि इस मामले का समाधान तत्काल नहीं हो सकता है और आगे भी बढ़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें