Hindi Newsदेश न्यूज़VIDEO Jammu Kashmir Baramulla encounter Terrorist Runs For Cover Army Shot Down

VIDEO: कश्मीर में आतंकियों को ढेर करने का लाइव सीन, कैसे मौत से डर कर भाग रहे

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया। इस एनकाउंटर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक आतंकी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से भाग रहा है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 03:38 AM
share Share

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया। इस एनकाउंटर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक आतंकी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से भाग रहा है। वह कवर की तलाश में है, तभी सेना के जवान गोलियां बरसाकर उसका खात्मा कर देते हैं। गौरतलब है कि सेना का यह मिशन पूरी रात चला था। सेना ने इस ऑपरेशन को बेहद अहम सफलता बताया है। यह ऑपरेशन बारामूला के चाक थापर क्रीरी में चलाया गया। यहां पर तीन हार्डकोर आतंकी मारे गए। इसके अलावा बड़ी मात्रा में असलहे और हथियार भी यहां से बरामद हुए हैं। आर्मी के 10 सेक्टर राष्ट्रीय रााइफल के ब्रिगेडियर संजय कनोठ ने यह जानकारी दी।

एनकाउंटर के ड्रोन फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आतंकी जिस घर में छिपा हुआ है उससे बाहर निकलकर भाग रहा है। वह चारदीवारी की तरफ पेड़ों की तरफ भागता है। ठीक इसी वक्त उसे गोली लगती है और वह गिर पड़ता है। इसके बाद वह घिसटता हुआ चारदीवारी की तरफ जाने लगता है। आतंकवादी थोड़ी ही दूर गया होगा कि सेना के जवान उसके ऊपर गोलियां बरसा देते हैं। गोलियों से दीवार भी छलनी हो जाती है और सफेद गुबार उठती नजर आती है। पिछले कुछ समय से जिस तरह जम्मू में आतंकी सक्रिय हुए हैं, उसको देखते हुए यह इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।


इसके अलावा कुपवाड़ा में हुए एक अलग आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए। ब्रिगेडियर कनोठ ने बताया कि हमें पुख्ता जानकारी मिली थी कि चक थापर/वाटरगाम में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना वहां पर पहुंची। इसके बाद घर में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सेना ने भी गोलियां बरसाईं। सेना के मुताबिक यह ऑपरेशन सुबह तक चला और आम लोगों को जान-माल का नुकसान पहुंचाए बिना आतंकियों को खत्म कर दिया गया। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से शुरू होने वाले हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें