यात्रियों की होगी बल्ले-बल्ले, दिल्ली से इस शहर तक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की मांग; जानें डिटेल्स
- Sleeper Vande Bharat : पुणे से सांसद मुरलीधर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके दिल्ली से पुणे के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग की है। यदि यह मांग मान ली जाती है तो यात्रियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।
Sleeper vande bharat: देशभर में लगभग सभी राज्यों में वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। जल्द ही स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की भी शुरुआत होगी। वहीं, जनवरी, 2025 में दिल्ली से कश्मीर तक वंदे भारत चलने जा रही है। इन सबके बीच, दिल्ली और पुणे के रहने वाले लोगों को भी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल, पुणे से सांसद मुरलीधर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके दिल्ली से पुणे के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग की है। यदि यह मांग मान ली जाती है तो यात्रियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मीटिंग के समय सांसद ने वंदे भारत मेट्रो की भी शुरुआत करने की मांग की। उन्होंने इसके लिए पुणे-सोलापुर, पुणे-नासिक और पुणे-कोल्हापुर मार्ग पर वंदे भारत मेट्रो चलाने का प्रपोजल रेल मंत्री को दिया। हालांकि, अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस पर जल्द कोई निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, पुणे और जोधपुर के बीच नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या का हवाला देते हुए सांसद ने रेल मंत्री से इन दोनों शहरों के बीच ट्रेनों की आवृत्ति को भी बढ़ाने का अनुरोध किया।
बता दें कि भारतीय रेलवे देश में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जो श्रीनगर और नई दिल्ली के बीच चलेगी। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) पर ट्रेन चलेगी जो हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। इस रूट पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज भी पड़ेगा, जोकि चिनाब नदी पर बना है। कश्मीर में भयंकर ठंड होने की वजह से रेलवे इस वंदे भारत में अहम बदलाव करने जा रहा है। वह ट्रेन में पानी गर्म रखने के लिए भी नए फीचर ऐड करेगा। इस ट्रेन की शुरुआत जनवरी, 2025 में हो जाएगी। पीएम मोदी खुद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।