वंदे भारत एक्सप्रेस के शीशों पर कौन चला रहा हथौड़ा, Viral Video पर क्या पता चला
- करीब 14 सेकंड लंबे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक खड़ी हुई ट्रेन पर तब तक हथौड़ा चला रहा है, जब तक दरार न जाए। कहा जा रहा है कि ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि मामला किस रेलवे स्टेशन का है और हथौड़े से कांच तोड़ने की कोशिश कर रहे शख्स का नाम क्या है।
रेलगाड़ियों को पटरी से उतारने की साजिश के कई मामलों की जांच जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वंदे भारत एक्सप्रे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसे लेकर चर्चाएं जारी हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स ट्रेन के कांच पर हथौड़ा चला रहा है। एक ओर जहां जनता वीडियो में नजर आ रहे शख्स की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। वहीं, दावे ये भी किए जा रहे हैं कि यह कांच बदलने की प्रक्रिया का हिस्सा है।
वायरल वीडियो में क्या
करीब 14 सेकंड लंबे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक खड़ी हुई ट्रेन पर तब तक हथौड़ा चला रहा है, जब तक दरार न जाए। कहा जा रहा है कि ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि मामला किस रेलवे स्टेशन का है और हथौड़े से कांच तोड़ने की कोशिश कर रहे शख्स का नाम क्या है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है।
यहां देखें Viral Video-
गिरफ्तारी की मांग
वायरल पोस्ट पर एक शख्स ने लिखा, 'इसके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए 10-15 साल जेल होना चाहिए।' एक अन्य लिखा, 'इसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।' खास बात है कि वंदे भारत पर पथराव के कई मामले सामने आए थे। हाल ही में कालिंदी एक्सप्रेस की राह में भी गैस सिलेंडर रखा पाया गया था।
एक वीडियो यह भी-
एक और थ्योरी
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस जानकारी की पुष्टि करने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'सर, पोस्ट करने से पहले प्लीज न्यूज कन्फर्म कर लें। टूटे हुए कांच को बदले जाने की प्रक्रिया में एक यह तरीका भी है।' एक अन्य शख्स ने कहा, 'ट्रेन कोच केयर सेंटर पर है, प्लेटफॉर्म पर नहीं। वह कांच बदले जाने के लिए तोड़ रहा है। वह कॉन्ट्रेक्टर का एक कर्मचारी है, जिसे खिड़की का कांच बदलने का काम दिया गया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।