Hindi NewsIndia Newsus india trade deal talk today donald trump envoy reached india what on agenda
अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर आज होगी बात, एजेंडे में क्या-क्या लेकर आए डोनाल्ड ट्रंप के दूत

अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर आज होगी बात, एजेंडे में क्या-क्या लेकर आए डोनाल्ड ट्रंप के दूत

संक्षेप: अमेरिकी विदेश मंत्री होवार्ड लुटनिक के भारत से व्यापार समझौते की उम्मीद जताए जाने के बाद एक अमेरिकी वार्ताकार भारत पहुंच रहे हैं। सोमवार रात को ही ब्रेंडन लिंच नई दिल्ली पहुंचे हैं। वह आज भारत की ओर से मुख्य वार्ताकार बनाए गए राजेश अग्रवाल से बात करेंगे। 

Tue, 16 Sep 2025 10:59 AMSurya Prakash लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अमेरिका की ओर से भारत पर थोपे गए 50 फीसदी टैरिफ के चलते कई उद्योगों पर असर दिख रहा है। कपड़ा निर्यात समेत कई जरूरी सामानों की मैन्युफैक्चरिंग पर असर पड़ा है और रोजगार भी सीधे प्रभावित हुआ है। इस बीच मंगलवार को किसी राहत की उम्मीद की जा सकती है। वजह यह है कि अमेरिकी विदेश मंत्री होवार्ड लुटनिक के भारत से व्यापार समझौते की उम्मीद जताए जाने के बाद एक अमेरिकी वार्ताकार भारत पहुंच रहे हैं। सोमवार रात को ही ब्रेंडन लिंच नई दिल्ली पहुंचे हैं। वह आज भारत की ओर से मुख्य वार्ताकार बनाए गए राजेश अग्रवाल से बात करेंगे। राजेश अग्रवाल फिलहाल वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्हें भारत की ओर से वार्ता की जिम्मेदारी मिली है। वहीं अमेरिका का प्रतिनिधित्व साउथ और सेंट्रल एशिया के प्रभारी कहे जाने वाले ब्रेंडम लिंच से बात होगी। अब तक अमेरिका और भारत के बीच हर सप्ताह वर्चुअल मीटिंग होती रही है। अब कई महीनों के बाद ऐसा होगा, जब भारत और अमेरिका के प्रतिनिधि ट्रेड डील के लिए टेबल पर होंगे। राजेश अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में फास्ट ट्रैक वार्ता होगी। हम जल्दी ही ट्रेड डील की ओर बढ़ेंगे। ब्रेंडम लिंच एक दिन के दिल्ली दौरे पर आने वाले हैं। बता दें कि लुटनिक ने कहा था कि भारत जब रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा तो डील हो जाएगी।

वहीं इस बीच अमेरिकी प्रतिनिधि भारत आए हैं। लुटनिक कह चुके हैं कि भारत का सामान अमेरिका की ओर से खुलकर खरीदा जाता है, लेकिन जब हमारे उत्पादों की बारी आती है तो वह खरीद नहीं करता। लुटनिक ने कहा कि भारत की ओर से अमेरिकी कृषि और डेयरी उत्पादों की खरीद पर कोई सहमति नहीं जताई गई है। उनका कहना था कि भारत की 1.4 अरब की आबादी है, लेकिन वह हमारे यहां से मक्के का एक दाना तक नहीं खरीदता। दरअसल अमेरिका की ओर से लगातार दबाव है कि भारत अपने बाजार में अमेरिकी कृषि और डेयरी उत्पादों को एंट्री दे। वहीं भारत इस पर गैर-जरूरी रियायतें देने से इनकार कर रहा है।

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तेवर बीते कुछ समय से नरम पड़े हैं। माना जा रहा है कि रूस के साथ डील को लेकर कोई सहमति बनने के बाद ट्रेड डील पर भी कुछ मुहर लग सकती है। बता दें कि अब तक भारत और अमेरिका के बीच 5 राउंड की ट्रेड वार्ता हो चुकी है। अब छठे राउंड के लिए चर्चा को टाल दिया गया है, जो 25 और 29 अगस्त को होने वाली थी। माना जा रहा है कि मंगलवार की मीटिंग में कुछ अहम बिंदुओं पर सहमति बन सकती है। बता दें कि एशिया के 15 देशों के साथ ट्रेड डील अब तक लिंच के माध्यम से हो चुकी है। वही भारत अमेरिका व्यापार संबंधों की भी निगरानी कर रहे हैं।

Surya Prakash

लेखक के बारे में

Surya Prakash
दुनियादारी में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। समकालीन राजनीति पर लिखने के अलावा सामरिक मामलों, रणनीतिक संचार और सभ्यतागत प्रश्नों के अध्ययन में रुचि रखते हैं। करियर की शुरुआत प्रिंट माध्यम से करते हुए बीते करीब एक दशक से डिजिटल मीडिया में हैं। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क के इंचार्ज हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।