Hindi NewsIndia Newsus clarification on missile deal with pakistan said wont increase capability

नहीं बढ़ेगी पाकिस्तान की ताकत, 'घातक' मिसाइल डील पर आ गई अमेरिका की सफाई

संक्षेप: पाकिस्तान के साथ रक्षा समझौते को लेकर अमेरिका ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को ऐसे कोई नए हथियार नहीं दिए जा रहे हैं जिससे उसकी क्षमता में वृद्धि हो। 

Fri, 10 Oct 2025 09:28 AMAnkit Ojha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
नहीं बढ़ेगी पाकिस्तान की ताकत, 'घातक' मिसाइल डील पर आ गई अमेरिका की सफाई

पाकिस्तान के साथ बड़ी डिफेंस डील को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर अमेरिका ने सफाई दी है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ एडवांस मिडल रेंज की मिसाइल को लेकर कोई नई डील नहीं हुई है। दूतावास की तरफ से जारी क्लैरिफिकेशन में कहा गया है कि पाकिस्तान को दिया जाने वाला कोई भी सहयोग उसकी क्षमता में किसी तरह की बढ़ोतरी करने वाला नहीं है।

अमेरिकी दूतावास की तरफ से कहा गया है कि 30 सितंबर को अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कई देशों को बेचे जाने वाले हथियारों की लिस्ट जारी की थी। इसमें पाकिस्तान का भी नाम शामिल था। वहीं कुछ झूठी मीडिया रिपोर्ट्स भी चल रही हैं। हालांकि पाकिस्तान को कोी भी नई एडवांस मीडियम रेंज एयर टु एयर मिसाइल (AMRAAM) देने की डील नहीं हुई है। ऐसा कोई भी सहयोग पाकिस्तान को नहीं दिया जा रहा है जिससे उसकी क्षमता में बढ़ोतरी हो।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्रीमेंट में ब्रिटेन, पोलैंड, पाकिस्तान, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, रोमानिया, कतर, कोरिया, ओमान, स्विट्जरलैंड, यूनान, सिंगापुर, पुर्तकाल, चेक गणराज्य, जापाना, नीदरलैंड समेत कई अन्य देश भी शामिल हैं। नोटिफिकेशन में यह नहीं बताया या था कि पाकिस्तान को कितनी AMRAAM मिसाइलें दी जाएँगी।

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच यह डील भारत की टेंशन बढ़ाने वाली इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात के बाद ही यह लिस्ट जारी की गई थी। माना जा रहा है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रणनीतिक निकटता की स्थिति बन रही है। इसमें एक वजह यह भी है कि डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा करते हैं। भारत का कहना है कि दोनों देशों के बीच आपसी बातचीत के बाद ऑपरेशन सिंदूर रोका गया था। वहीं पाकिस्तान डोनाल्ड ट्रंप की हां में हां मिलाने का काम कर रहा है।

माना जा रहा था कि मिसाइल सौदे के बाद पाकिस्तान अपने एफ-16 के बेड़े को अपग्रेड करने की कोशिश करेगा। फरवरी 2019 में भी पाकिस्तान ने भारतीय विमानों पर इस मिसाइल का इस्तेमाल किया था। हालांकि अमेरिका की सफाई भी इस बात को जाहिर करती है कि वह किसी भी कीमत पर यह नहीं चाहता कि भारत की नाराजगी और बढ़े। पहले से ही टैरिफ को लेकर दोनों देश में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।