Hindi Newsदेश न्यूज़union minister prataprao jadhav attack on uddhav thackeray says bowing before trivial people for Maharashtra CM post

‘तुच्छ लोगों’ की जी हुजूरी...केंद्रीय मंत्री का उद्धव ठाकरे पर हमला; कहा-पहले लोग आते थे मातोश्री

केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का पद पाने के लिए ‘तुच्छ लोगों’ के सामने झुक रहे हैं।

Deepak भाषा, जालना (महाराष्ट्र)Mon, 12 Aug 2024 07:51 AM
share Share

केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का पद पाने के लिए ‘तुच्छ लोगों’ के सामने झुक रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जी हुजूरी कर रहे हैं और उन्हें पार्टी की विचारधारा की भी परवाह नहीं है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले सप्ताह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे दिल्ली गए थे और उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं ने दावा किया कि ठाकरे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हों।

विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) मुख्य घटक दल हैं। रविवार को जालना में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जाधव ने कहा कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के वक्त में नेता उनसे मिलने मुंबई में उनके आवास ‘मातोश्री’ आते थे। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री का पद पाने के लिए अब ‘तुच्छ लोगों’ की जी हजूरी कर रहे हैं। प्रतापराव जाधव मुख्यमंत्री शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना का हिस्सा हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने कहा कि वह (उद्धव) मुख्यमंत्री पद के लिए तुच्छ लोगों के पैर पड़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि उनमें बालासाहेब के एक प्रतिशत गुण भी नहीं हैं। जाधव ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों की निंदा न करने के लिए भी उद्धव ठाकरे की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की विचारधारा तक त्याग दी है जबकि वह हमें गद्दार कहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें