Hindi NewsIndia NewsTwo brothers raped a minor in Odisha for a year she got pregnant threatened to bury her alive
ओडिशा में सालभर से नाबालिग संग रेप कर रहे थे दो भाई, हुई प्रेग्नेंट; जिंदा दफनाने की दी धमकी

ओडिशा में सालभर से नाबालिग संग रेप कर रहे थे दो भाई, हुई प्रेग्नेंट; जिंदा दफनाने की दी धमकी

संक्षेप: पीड़िता के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने यह मामला स्थानीय पंचायत के एक पदाधिकारी को बताया तो उसने घटना को दबाने के लिए उन्हें पैसे की पेशकश की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।

Fri, 25 July 2025 06:12 PMMadan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक नाबालिग लड़की का बलात्कार करने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

पीड़िता के पिता द्वारा कुजंग थाने में दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी भाग्यधर दास (60) और पंचानन दास (58) पिछले एक वर्ष से नाबालिग का कथित तौर पर बलात्कार कर रहे थे और अब वह सात माह की गर्भवती है। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी एक मठ (आश्रम) में कार्यरत थे, जहां पीड़िता अक्सर जाया करती थी।

दोनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ लंबे समय तक कई बार रेप किया। जब दोनों को उसके गर्भवती होने का पता चला तो उन्होंने कथित तौर पर अपना अपराध छिपाने के लिए उसे जिंदा दफनाने की कोशिश भी की। पुलिस के अनुसार, दोनों ने पीड़िता को एक जगह बुलाया, जब वह वहां गई तो एक गड्ढा खुदा हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने गर्भपात नहीं करवाया तो उसे जिंदा दफना दिया जाएगा।

पीड़िता के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने यह मामला स्थानीय पंचायत के एक पदाधिकारी को बताया तो उसने घटना को दबाने के लिए उन्हें पैसे की पेशकश की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।

तिर्तोल के उप संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) चिन्मय राउत ने बताया कि तीन व्यक्तियों के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो कानून की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा आरोपी फरार है।

यह घटना जगतसिंहपुर जिले में ही 18 वर्षीय एक युवती के सामूहिक बलात्कार की घटना के चार दिन बाद सामने आयी है। पीड़िता अभी जिला मुख्यालय अस्पताल में गंभीर हालत में उपचाराधीन है।

Madan Tiwari

लेखक के बारे में

Madan Tiwari

लखनऊ के रहने वाले मदन को डिजिटल मीडिया में आठ साल से अधिक का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान में यह दूसरी पारी है। राजनीतिक विषयों पर लिखने में अधिक रुचि है। नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स, यूटीलिटी, एजुकेशन समेत विभिन्न बीट्स में काम किया है। लगभग सभी प्रमुख अखबारों के संपादकीय पृष्ठ पर 200 से अधिक आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं। खाली समय में लॉन टेनिस खेलना पसंद है।

और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।