Hindi NewsIndia NewsTrump unwilling to stop tariff war but India says trade with US will increase
डोनाल्ड ट्रंप रोकने को तैयार नहीं टैरिफ वॉर, पर भारत बोला अमेरिका से बढ़ेगा व्यापार; मंत्री ने प्लान बताया

डोनाल्ड ट्रंप रोकने को तैयार नहीं टैरिफ वॉर, पर भारत बोला अमेरिका से बढ़ेगा व्यापार; मंत्री ने प्लान बताया

संक्षेप: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की शुरुआत 25 प्रतिशत से की थी, जिसके साथ जुर्माना भी लगाया गया था। जुर्माने की वजह रूसी तेल बताई गई थी। बाद में अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क लगाया था। इस लिहाज से भारत कुल 50 फीसदी टैरिफ का सामना कर रहा है।

Wed, 24 Sep 2025 01:07 PMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश को आने वाले वर्षों में ऊर्जा उत्पादों के क्षेत्र में अमेरिका के साथ व्यापार बढ़ने की उम्मीद है और देश के ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों में अमेरिका की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। खास बात है कि उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब खबरें आ रहीं हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी7 देशों को भारत और चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाने के लिए कह रहे हैं।

गोयल ने मंगलवार को यहां कहा, 'स्पष्ट रूप से दुनिया मानती है कि (ऊर्जा सुरक्षा) एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम सभी को मिलकर काम करना होगा। भारत ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ा खिलाड़ी है... हम अमेरिका सहित दुनिया भर से ऊर्जा के बड़े आयातक हैं।' मंत्री ने न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास, यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) और भारत के अग्रणी कार्बन मुक्त समाधान प्रदाता ‘रीन्यू’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘बदलते वैश्विक परिदृश्य में ऊर्जा सुरक्षा: सीमाओं के पार लचीले ऊर्जा बाजारों का निर्माण’ में मुख्य भाषण दिया।

उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में ऊर्जा उत्पादों पर अमेरिका के साथ हमारा व्यापार बढ़ेगा। घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार होने के नाते हमारे ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों में अमेरिकी भागीदारी अधिक होगी जिससे भारत के लिए मूल्य स्थिरता, ऊर्जा के विविध स्रोत सुनिश्चित होंगे और हमें ऊर्जा एवं उससे परे विभिन्न मोर्चों पर अमेरिका के साथ असीमित संभावनाओं को खोलने में मदद मिलेगी।'

मंत्री ने कहा कि एक और क्षेत्र जहां भारत और अमेरिका मिलकर काम कर सकते हैं और साथ मिलकर काम करने की योजना बना सकते हैं.... वह परमाणु ऊर्जा का क्षेत्र है।

गोयल ने कहा, 'यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर हम लंबे समय से बात कर रहे हैं। कुछ ऐसे पहलू थे जिन्हें ठीक करने की जरूरत थी। मेरा मानना ​​है कि हम भारत में परमाणु ऊर्जा पर निजी प्रयासों का समर्थन करने के लिए काम कर रहे हैं।'

इस कार्यक्रम में सांसद अनुराग ठाकुर, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सचिव पंकज जैन, USISPF के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं अध्यक्ष मुकेश अग्नि, रीन्यू की सह-संस्थापक वैशाली निगम सिन्हा और रीन्यू के चेयरमैन एवं सीईओ सुमंत सिन्हा शामिल हुए।

गोयल द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर शीघ्र निष्कर्ष निकालने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। वह अमेरिकी पक्ष के साथ बैठकों के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

ट्रंप का टैरिफ वॉर

ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की शुरुआत 25 प्रतिशत से की थी, जिसके साथ जुर्माना भी लगाया गया था। जुर्माने की वजह रूसी तेल बताई गई थी। बाद में अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क लगाया था। इस लिहाज से भारत कुल 50 फीसदी टैरिफ का सामना कर रहा है। ब्राजील और भारत सिर्फ दो ही देश ऐसे हैं, जिनपर इतना टैरिफ लगाया गया है।

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि भारत, अमेरिका का बहुत करीबी साझेदार है और राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ उठाए गए कदमों के तहत रूसी तेल की खरीद को लेकर नई दिल्ली पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए हैं।

जी7 देशों को उकसा रहे ट्रंप

अमेरिका ने जी7 देशों से रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर शुल्क लगाने का अनुरोध किया है। अमेरिका ने जोर देकर कहा कि केवल एकीकृत प्रयास से ही मॉस्को की युद्ध मशीन को धन मुहैया कराने वाले स्रोत को बंद किया जा सकता है। अमेरिका ने यह भी कहा कि ऐसा करके ही रूस को 'बेवकूफी भरी हत्या' को रोकने के लिए पर्याप्त दबाव बनाया जा सकता है।

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।