ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश आज के हिन्दुस्तान सेबिना सबूत 39 भारतीयों को मरा मान लेना पाप

बिना सबूत 39 भारतीयों को मरा मान लेना पाप

इराक के मोसूल में लापता 39 भारतीयों के संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि सरकार इन भारतीयों की तलाश जारी रखेगी। उन्होंने  लोकसभा में कहा, बिना सबूत इन लोगों को मृत घोषित...

बिना सबूत 39 भारतीयों को मरा मान लेना पाप
नई दिल्ली | विशेष संवाददाताThu, 27 Jul 2017 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

इराक के मोसूल में लापता 39 भारतीयों के संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि सरकार इन भारतीयों की तलाश जारी रखेगी। उन्होंने  लोकसभा में कहा, बिना सबूत इन लोगों को मृत घोषित करना पाप है और इस पाप की भागी मैं नहीं बनूंगी। 

सुषमा स्वराज ने कहा कि भविष्य में पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही इन भारतीयों के परिजनों को जानकारी देंगी। उन्होंने कहा, वियतनाम युद्ध में लापता लोगों को वियतनाम आज भी ढूंढ रहा है और अमेरिका आज भी भारत में अपने दूसरे विश्व युद्ध में लापता लोगों को तलाश रहा है। इन लोगों में से कोई जिंदा आकर खड़ा हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें