ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश आज के हिन्दुस्तान सेनोट बदलने का एक और मौका नहीं दे सकते : केंद्र

नोट बदलने का एक और मौका नहीं दे सकते : केंद्र

केंद्र सरकार ने पुराने नोट बदलने के लिए एक और मौका देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा कराने का फिर से मौका दिया...

नोट बदलने का एक और मौका नहीं दे सकते : केंद्र
नई दिल्ली | विशेष संवाददाताTue, 18 Jul 2017 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार ने पुराने नोट बदलने के लिए एक और मौका देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा कराने का फिर से मौका दिया गया, तो कालेधन पर काबू पाने के लिए की गई नोटबंदी बेकार हो जाएगी।

केंद्र सरकार ने कहा कि ऐसे में बेनामी लेनदेन और नोट जमा कराने में किसी दूसरे व्यक्ति का इस्तेमाल करने के मामले बढ़ जाएंगे। सरकार ने कहा कि 1978 में हुई नोटबंदी में नोट जमा कराने के लिए सिर्फ 6 दिन दिए गए थे, जबकि इस बार सरकार ने 51 दिन दिए हैं जो पर्याप्त हैं। गौरतलब है कि 4 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि जो लोग वास्तविक कारणों से नोटबंदी के दौरान पुराने नोट जमा नहीं करा पाए उनके लिए कोई खिड़की क्यों नहीं दी जा सकती। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें