कोलकाता पुलिस के समन के बाद TMC सांसद सुखेंदु शेखर रे ने खटखटाया HC का दरवाजा
- TMC के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रे ने कोलकाता पुलिस से समन मिलने के बाद अब कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्हें अवैध नोटिस थमाई गई है।
TMC के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रे ने कोलकाता पुलिस से समन मिलने के बाद अब कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्हें अवैध नोटिस थमाई गई है। मामले की सुनवाई मंगलवार को होने की संभावना है। सुखेंदु रे ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया, "मैंने पुलिस के अवैध नोटिस, धमकी और मनमानी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है।" गौरतलब है कि रविवार को कोलकाता पुलिस ने टीएमसी नेता को लालबाजार मुख्यालय में तलब किया था। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि CBI को पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हिरासत में लेना चाहिए और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय जूनियर डॉक्टर के साथ 9 अगस्त को हुए बलात्कार और हत्या के मामले में उनसे पूछताछ करनी चाहिए।
तीन बार के सांसद 75 वर्षीय सुखेंदु रे ने शनिवार देर रात ने एक्स पर लिखा, "CBI को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए। पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है ताकि पता चल सके कि आत्महत्या की कहानी किसने और क्यों फैलाई। हॉल की दीवार क्यों गिराई गई, रॉय को इतना शक्तिशाली बनाने के लिए किसने संरक्षण दिया, 3 दिन बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया। ऐसे सैकड़ों सवाल हैं।”
सुखेंदु शेखर रे ने गलत सूचना फैलाई- पुलिस
नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "रॉय को इसलिए बुलाया गया क्योंकि उन्होंने खोजी कुत्तों के बारे में गलत सूचना फैलाई थी। 9 अगस्त को जांच शुरू होते ही कुत्तों को घटनास्थल पर ले जाया गया। पुलिस ने दो दिन पहले एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जो कोई भी गलत सूचना फैलाएगा या पीड़ित की पहचान उजागर करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।" कोलकाता पुलिस ने रविवार को डॉ. कुणाल सरकार और डॉ. सुवर्ण गोस्वामी को भी समन भेजा जिन्होंने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जरूर एक्शन लेगी- कुणाल घोष
इस बीच टीएमसी नेता कुणाल घोष ने एक्स पर पोस्ट किया, "यह झूठ फैलाना बंद करो कि पुलिस विरोध से संबंधित सभी पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अगर आप विरोध करना चाहते हैं तो उचित तरीके से और उचित कारण से करें। हजार बार विरोध करें। लेकिन अगर पोस्ट में गलत तथ्य या फर्जी ऑडियो है और जानबूझकर लोगों को भड़काने का इरादा है तो पुलिस जरूर एक्शन लेगी।
सुवेंदु अधिकारी ने मुफ्त कानूनी मदद की की पेशकश
वहीं कोलकाता विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर लिखा कि वह मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक स्वस्थ लोकतंत्र की रीढ़ है। इसलिए अगर किसी को सिर्फ अपनी राय पोस्ट करने के लिए परेशान किया जा रहा है और अगर पोस्ट पूरी तरह से अश्लील नहीं है तो मैं मुफ्त में कानूनी सहायता देने करने के लिए तैयार हूं।"
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।