Hindi NewsIndia NewsThis is not a measure of victory Owaisi first reaction after Indias victory over Pakistan

यह जीत का पैमाना नहीं, एशिया कप में पाक पर भारत की जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पहली प्रतिक्रिया

संक्षेप: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हमारी बेटियों को विधवा बनाने वालों के साथ क्रिकेट खेलकर जीत का पैमाना नहीं सेट किया जा सकता।

Tue, 16 Sep 2025 01:27 PMAnkit Ojha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
यह जीत का पैमाना नहीं, एशिया कप में पाक पर भारत की जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पहली प्रतिक्रिया

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि जिसने हमारी बेटियों को विधवा बना दिया और बच्चों को अनाथ कर दिया, उसके साथ क्रिकेट खेलना आतंकियों पर जीत का कोई पैमाना नहीं है। ओवैसी ने कहा, खेल हो या फिर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई, भारत को हर जगह जीतना चाहिए। लेकिन उन लोगों से क्रिकेट मैच खेलकर जीत का पैमाना नहीं सेट किया जा सकता। इसे जीत नहीं कहा जा सकता।

मैच से पहले भी असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान की कीमत ज्यादा है या मैच से हुई कमाई की?

ओवैसी ने कहा था, “बीसीसीआई को एक क्रिकेट मैच से कितना पैसा मिलेगा, 2,000 करोड़ रुपये, 3,000 करोड़ रुपये? हमें बताएं कि हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे की? भाजपा को हमें (पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के फैसले पर) इस बारे में बताना चाहिए।”

उन्होंने कहा था कि भाजपा हमेशा ‘देश भक्ति’ की बात करती है, लेकिन जब क्रिकेट मैचों की बात आती है, तो वह रुख बदल लेती है। उन्होंने आरोप लगाया, “यह मैच कैसे हो रहा है? इसे खेला ही नहीं जाना चाहिए। जब ​​हम सिंधु जल संधि के तहत पानी रोक सकते हैं, तो फिर हम खेल कैसे सकते हैं। हम भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पूछना चाहते हैं: उन 26 लोगों की जान की कीमत क्या है? भाजपा और संघ को जान गंवाने वाले लोग नहीं दिख रहे हैं, बस पैसा कमाना है।”

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार शाम को दुबई में खेला गया था। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दे दी थी। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला क्रिकेट मैच था।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।