फिल्मी हसीनाओं पर लुटाए करोड़ों, पत्नी-बच्चे को छोड़ा पीछे; दो दशक बाद 'स्वामी चोर' गिरफ्तार
- 2014-15 में उसने एक अभिनेत्री से करीबी रिश्ता बना लिया और उस पर पानी की तरह पैसा बहाया। उसने कोलकाता में प्रेमिका के लिए 3 करोड़ रुपये का एक घर खरीदा।

बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के 37 वर्षीय एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया, जिसने पिछले दो दशकों में देशभर में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंदा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंचाक्षरी एस स्वामी के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के सोलापुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे 9 जनवरी को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मारुति नगर स्थित एक घर से 14 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले में पकड़ा है।
सीसीटीवी से पकड़ी गई चोरी की कड़ी
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हुई। पुलिस ने स्वामी के पास से 181 ग्राम सोने की बिस्किट, 33 ग्राम चांदी के आभूषण और एक हथियार बरामद किया है।
2003 से कर रहा है चोरी
पुलिस के अनुसार, स्वामी ने साल 2003 में चोरी करना शुरू कर दिया था। तब वह नाबालिग था। 2009 तक वह पेशेवर चोर बन गया और करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा कर ली। 2014-15 में उसने एक अभिनेत्री से करीबी रिश्ता बना लिया और उस पर पानी की तरह पैसा बहाया। उसने कोलकाता में प्रेमिका के लिए 3 करोड़ रुपये का एक घर खरीदा और अपनी प्रेमिका को 22 लाख रुपये की एक्वेरियम गिफ्ट की।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
2016 में गुजरात पुलिस ने स्वामी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे साबरमती सेंट्रल जेल, अहमदाबाद में छह साल की सजा हुई। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से चोरी शुरू कर दी और महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 2024 में रिहा होने के बाद वह बेंगलुरु आ गया और यहां अपनी गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं। उसके खिलाफ बेलगावी में भी मामला दर्ज है।
महिलाओं पर उड़ाया पैसा, कराटे में ब्लैक बेल्ट
जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "स्वामी महिलाओं का शौकीन है और उन पर खूब पैसा खर्च करता है। उसकी पत्नी और बच्चा भी है, लेकिन उसने कोलकाता में अपनी गर्लफ्रेंड को 3 करोड़ का घर गिफ्ट किया है। वह ज्यादातर अकेले ही चोरी करता है और खाली घरों को निशाना बनाता है।" पुलिस के अनुसार, स्वामी कराटे में ब्लैक बेल्ट धारक भी है और कई अभिनेत्रियों से उसके संबंध रहे हैं।
चोरी के बाद बदलता था कपड़े
पुलिस ने बताया कि स्वामी अपराध करने के बाद जल्दी-जल्दी कपड़े बदलता था ताकि किसी को शक न हो। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वामी की मां को उसके पिता की मौत के बाद रेलवे में नौकरी मिली थी। उसने अपनी मां के नाम पर एक मकान खरीदा था, लेकिन बैंक ने बकाया कर्ज न चुकाने पर उस संपत्ति की नीलामी का नोटिस जारी किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य मामलों में भी उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।