The first train is reaching this part of India it will start directly with Vande Bharat Express भारत के इस हिस्से में पहुंच रही है पहली रेल सेवा, सीधे वंदे भारत एक्सप्रेस से होगी शुरुआत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़The first train is reaching this part of India it will start directly with Vande Bharat Express

भारत के इस हिस्से में पहुंच रही है पहली रेल सेवा, सीधे वंदे भारत एक्सप्रेस से होगी शुरुआत

  • चिनाब पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) का हिस्सा है। यह पुल 1315 मीटर लंबा है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है जो नदी के तल के स्तर से 359 मीटर ऊपर है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
भारत के इस हिस्से में पहुंच रही है पहली रेल सेवा, सीधे वंदे भारत एक्सप्रेस से होगी शुरुआत

अब कश्मीर घाटी भी पूरे भारत के साथ रेल के जरिए जुड़ने जा रही है। खबर है कि जल्द ही घाटी में पहली रेल सेवा शुरू होने जा रही है। हालांकि, आधिकारिक रूप से ऐलान होना बाकी है। खबरें हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन सेवा का उद्घाटन कर सकते हैं और साथ ही वह ही दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज यानी चिनाब ब्रिज का दौरा कर सकते हैं।

पीएम मोदी 19 अप्रैल को कटरा से श्रीनगर के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यह पहली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस होने जा रही है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि पीएम मोदी चिनाब ब्रिज का दौरा कर सकते हैं और 19 अप्रैल, शनिवार को कटरा में जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।

खबर है कि कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रह सकते हैं। शुरुआत में इस ट्रेन को कटरा और श्रीनगर/बारामूला के बीच संचालित किया जाना था। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर विस्तार कार्य पूरा होने के बाद अगस्त से ट्रेन को जम्मू से श्रीनगर/बारामूला तक चलाने की संभावनाएं हैं।

चिनाब पुल

चिनाब पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) का हिस्सा है। यह पुल 1315 मीटर लंबा है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है जो नदी के तल के स्तर से 359 मीटर ऊपर है। खास बात है कि इसकी ऊंचाई पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ज्यादा है। इस पुल के निर्माण में 28,660 मीट्रिक टन इस्‍पात का फैब्रिकेशन हुआ है। इसमें 10 लाख सीयूएम मिट्टी का कार्य हुआ है। 66,000 सीयूएम कंक्रीट का इस्‍तेमाल हुआ है और 26 किलोमीटर मोटर योग्य सड़कों का निर्माण शामिल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें