Tension erupted after meat pieces found in Hyderabad temple police assure action BJP protest against police मंदिर में शिवलिंग के पास मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप, इलाके में भारी तनाव; विरोध-प्रदर्शन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Tension erupted after meat pieces found in Hyderabad temple police assure action BJP protest against police

मंदिर में शिवलिंग के पास मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप, इलाके में भारी तनाव; विरोध-प्रदर्शन

पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार तड़के टप्पाचबूतरा पुलिस थाना क्षेत्र में हनुमान और शिव मंदिर परिसर की है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की चार टीमें घटना की जांच में जुटी हैं।

Pramod Praveen भाषा, हैदराबादWed, 12 Feb 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर में शिवलिंग के पास मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप, इलाके में भारी तनाव; विरोध-प्रदर्शन

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के टप्पाचबूतरा इलाके में बुधवार को एक मंदिर परिसर में स्थित शिव लिंग के पास मांस का टुकड़ा मिलने से बवाल हो गया। स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास जमा हो गए और हल्ला करने लगे। इस घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्य जमा हो गए और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस घटना से इलाके में तनाव फैसा हुआ है। हालांकि, पुलिस के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार तड़के टप्पाचबूतरा पुलिस थाना क्षेत्र में हनुमान और शिव मंदिर परिसर की है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की चार टीमें घटना की जांच में जुटी हैं। मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि किसी ने शिव लिंग के पास मांस फेंक दिया और श्रद्धालुओं की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इस बारे में सूचना दी। भाजयुमो के सदस्यों के साथ स्थानीय लोग मंदिर के सामने एकत्र हुए और घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की।

ये भी पढ़ें:टेंडर किसी का, सप्लाई किसी और ने की; TTD के घी में उत्तराखंड की फर्म ने किया खेल
ये भी पढ़ें:काशी में अमावस्या से ज्यादा भीड़, गंगा आरती पर रोक, लाइन में लगे-लगे तीन की मौत
ये भी पढ़ें:गोरखनाथ मंदिर पहुंचे श्रृंगेरी मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े मिले हैं और वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस कृत्य में कुछ शरारती तत्वों के शामिल होने का अंदेशा है। स्थिति शांतिपूर्ण है और हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह मांस के टुकड़े यहां कैसे पहुंचे। हो सकता है कि कोई जानवर या व्यक्ति इसे यहां लाया या फिर मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति द्वारा इसे लाया गया। जांच में इसका पता लगाया जाएगा।’’

अधिकारी ने आगे कहा, ‘‘हम घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं... जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। मंदिर के पास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।