Hindi NewsIndia NewsTell Mamta Banerjee to leave the post BJP MP challenges nephew Abhishek Banerjee
ममता बनर्जी से कहो छोड़ें पद, मुझे 1 मिनट नहीं लगेगा; BJP सांसद की भतीजे अभिषेक को चुनौती

ममता बनर्जी से कहो छोड़ें पद, मुझे 1 मिनट नहीं लगेगा; BJP सांसद की भतीजे अभिषेक को चुनौती

संक्षेप: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर निर्वाचन आयोग कहता है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए तथा लोकसभा को भंग कर दिया जाना चाहिए।

Tue, 12 Aug 2025 07:16 PMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

SIR यानी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर है। पार्टी सांसद सौमित्र खान ने कहा है कि अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पद छोड़ती हैं, तो वह भी संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे देंगे। हाल ही में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में खान ने कहा, '...जब ममता बनर्जी अपना मुख्यमंत्री पद छोड़ेंगी, तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा। साल 2002 के बाद से कोई SIR नहीं हुआ है। ममता बनर्जी 2021 में सत्ता में चुनकर आई थीं। तो मैं अभिषेक बनर्जी से कहना चाहता हूं कि वह ममता बनर्जी से इस्तीफा देने के लिए कहें। मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं, इसमें एक मिनट भी नहीं लगेगा।'

अभिषेक बनर्जी ने की PM मोदी के इस्तीफे की मांग

टीएमसी सांसद बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर निर्वाचन आयोग कहता है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए तथा लोकसभा को भंग कर दिया जाना चाहिए।

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'निर्वाचन आयोग चुनिंदा तौर पर यह नहीं कह सकता कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में मतदाता सूची ठीक है, लेकिन पश्चिम बंगाल, बिहार या तमिलनाडु में ये ठीक नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'अगर मतदाता सूचियों का SIR किया जाता है, तो यह पूरे देश में किया जाना चाहिए। इसके लिए पहला कदम प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा होना चाहिए तथा लोकसभा को भंग किया जाना चाहिए।'

टीएमसी नेता ने दावा किया कि अगर मौजूदा सरकार उसी मतदाता सूची के आधार पर चुनी गई है, तो केंद्र सरकार की वैधता अमान्य है। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य में हुए थे।

बनर्जी ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, 'अगर निर्वाचन आयोग कह रहा है कि मतदाता सूची में विसंगतियां हैं... तो लोकसभा को भंग कर देना चाहिए और फिर पूरे देश में एसआईआर किया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'इस मतदाता सूची के आधार पर चुने गए सांसद देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को भी चुनेंगे।'

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।