Hindi NewsIndia NewsTalks are going to happen between India and America but peter Navarro raises question again
भारत और अमेरिका में होने वाली है बात, पर ट्रंप के साथी उगल रहे जहर; अब क्या कहा

भारत और अमेरिका में होने वाली है बात, पर ट्रंप के साथी उगल रहे जहर; अब क्या कहा

संक्षेप: अमेरिका के मुख्य व्यापार वार्ताकार ब्रेंडन लिंच भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता (BTA) पर बातचीत के लिए भारत आने वाले हैं। लिंच मंगलवार को व्यापार वार्ता के संबंध में एक-दिवसीय बातचीत करेंगे।

Mon, 15 Sep 2025 08:36 PMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अमेरिका और भारत के बीच व्यापार वार्ता का नया दौर शुरू होता नजर आ रहा है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो का भारत के प्रति जहर उगलना जारी है। अब उन्होंने कहा है कि अनुचित व्यापार कर हमसे पैसा कमाया जाता है। इससे पहले भी वह रूसी तेल की खरीदी को लेकर भारत को मुनाफाखोर बता चुके हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सीएनबीसी इंटरनेशनल से बातचीत में नवारो ने कहा, 'आक्रमण के तुरंत बाद भारतीय रिफाइनर, रूसी रिफाइनरों के साथ मिल गए थे। वो अनुचित व्यापार कर हमसे पैसा बनाते हैं और कई कामगार ठगे जाते हैं। वो इस पैसे का इस्तेमाल कर रूसी तेल खरीदते हैं और रूसी उस धन का इस्तेमाल हथियार खरीदने के लिए करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'भारत बातचीत की टेबल पर आ रहा है। व्यापार मोर्चे पर बात करें, तो उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं।'

भारत आ रहे हैं अधिकारी

अमेरिका के मुख्य व्यापार वार्ताकार ब्रेंडन लिंच भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता (BTA) पर बातचीत के लिए भारत आने वाले हैं। लिंच मंगलवार को व्यापार वार्ता के संबंध में एक-दिवसीय बातचीत करेंगे। उनके सोमवार रात तक भारत पहुंचने की संभावना है। वह अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (दक्षिण एवं पश्चिम एशिया) हैं।

प्रस्तावित व्यापार समझौते पर दोनों देशों के बीच अबतक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है। वार्ता का छठा दौर 25-29 अगस्त के बीच होना था लेकिन अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद इसे टाल दिया गया था।

बीटीए पर भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा, 'हमने पहले भी संकेत दिए हैं कि हमारे बीच बातचीत जारी है। अमेरिका के मुख्य वार्ताकार भारत आ रहे हैं और वह मंगलवार को संभावित परिदृश्य के बारे में चर्चा करेंगे।'

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।