Hindi NewsIndia NewsSurat to Jaipur Indigo Flight delays due to Bizzare reason Bees do not let flight
बैठ गए थे यात्री, रखा जा रहा था सामान, फिर क्यों रोकनी पड़ी उड़ान; वजह दिलचस्प

बैठ गए थे यात्री, रखा जा रहा था सामान, फिर क्यों रोकनी पड़ी उड़ान; वजह दिलचस्प

संक्षेप: इन दिनों फ्लाइट्स का लेट होना आम हो गया है। लेकिन सूरत से जयपुर जाने वाली फ्लाइट जिस वजह से डिले हुई उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। असल में इंडिगो के इस विमान में बड़ी संख्या में मधुमक्खिया बैठ गई थीं।

Tue, 8 July 2025 12:23 PMDeepak लाइव हिन्दुस्तान, सूरत
share Share
Follow Us on

इन दिनों फ्लाइट्स का लेट होना आम हो गया है। लेकिन सूरत से जयपुर जाने वाली फ्लाइट जिस वजह से डिले हुई उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। असल में इंडिगो के इस विमान में बड़ी संख्या में मधुमक्खिया बैठ गई थीं। इसके चलते उड़ान में देरी हो गई। जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरबस ए320 सूरत से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाला था। यह विमान पहले शाम 4 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरने वाला था। लेकिन देरी के चलते इसने करीब एक घंटे के बाद शाम 5 बजकर 26 मिनट पर उड़ान भरी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आ गया मधुमक्खियों का झुंड
विमान की उड़ान में देरी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। विमान में सभी यात्री सवार हो चुके थे। इसके बाद यात्रियों का सामान विमान में लादा जा रहा था। इसी दौरान मधुमक्खियों का एक झुंड आया और विमान के खुले हुए लगेज के दरवाजे पर बैठ गया। इससे वहां पर हालात काफी ज्यादा मुश्किल हो गए। इन मधुमक्खियों को वहां से उड़ाने में एयरपोर्ट स्टाफ के पसीने छूट गए। शुरू में इन्हें उड़ाने के लिए धुएं का इस्तेमाल किया गया। लेकिन एयरपोर्ट स्टाफ जब इस मामले में नाकाम हो गया तो फायर डिपार्टमेंट को बुलाया गया।

प्रवक्ता ने क्या कहा
इसके बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी रनवे पर पहुंची और लगेज के दरवाजे पर पानी छिड़कना शुरू किया। काफी देर तक चली कोशिश के बाद आखिर वहां पर बैठी मधुमक्खियां उड़ गईं। इन सबमें करीब एक घंटे का समय लग गया। इंडिगो के एक प्रवक्ता के मुताबिक फ्लाइट 6ई-784 सूरत से जयपुर जाने के लिए तैयार थी। लेकिन मधुमक्खियों के आने से हालात नियंत्रण से बाहर हो गए। हालात कंट्रोल में आने के बाद विमान को उड़ान के लिए हरी झंडी दिखाई गई।

Deepak

लेखक के बारे में

Deepak
दीपक मिश्र मीडिया इंडस्ट्री में करीब 18 साल का अनुभव रखते हैं। खेल, सिनेमा और राजनीति पर प्रमुखता से काम किया है। खासतौर पर खेल की खबरों से जुनून की हद तक मोहब्बत है। 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2014 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप प्रमुखता से कवर कर चुके हैं। फोटोग्राफी और वीडियो स्टोरी के साथ-साथ पॉडकास्ट में विशेष रुचि रखते हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद आज अखबार के साथ पत्रकारिता की शुरुआत। इसके बाद दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और पत्रिका अखबार में काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। यहां पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईपीएल भी कवर कर चुके हैं। इसके अलावा महाकुंभ 2025 में वीडियो स्टोरीज पर काम किया है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।