हैकर्स ने मांगे 400 डॉलर, किसी का भी मोबाइल हो जाएगा हैक; खूब भड़कीं सुप्रिया सुले
- सुप्रिया सुले ने कहा, 'किसी का भी मोबाइल हैक किया जा सकता है। मेरा मोबाइल बंद था और फिर हमें पता चला कि कोई और मेरा व्हाट्सएप एक्सेस कर रहा है। मुझे पुणे के एसपी ऑफिस से तुरंत मदद मिली।'
एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने अपना फोन और व्हाट्सऐप हैक होने को बेहद गंभीर बताया है। सोमवार को उन्होंने कहा, 'किसी का भी मोबाइल हैक किया जा सकता है। मेरा मोबाइल बंद था और फिर हमें पता चला कि कोई और मेरा व्हाट्सएप एक्सेस कर रहा है। मुझे पुणे के एसपी ऑफिस से तुरंत मदद मिली। सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए, यह निजता का मामला है।' सुले ने यह भी कहा कि उनके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने फिरौती मांगी। उन्होंने मैसेज भेजकर उनकी टीम से 400 डॉलर (करीब साढ़े 33 हजार रुपये) की मांग की और इस तरह उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था।
सुप्रिया सुले ने कहा, 'पार्टी महासचिव अदिति नलवाडे का व्हाट्सएप भी हैक किया गया था। हैकर्स ने उनसे 10,000 रुपये की मांग की। इस पर हमने उन्होंने भुगतान करने का आश्वासन दिया और कुछ इस तरह से उसे बिजी रखने का काम किया। उन्होंने तो पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट की डिटेल भी भेज दी थी।' रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में बारामती से सांसद सुले ने लोगों से उन्हें मैसेज या फोन न करने का अपील की थी। उन्होंने लिखा, 'मेरा फोन और व्हाट्सऐप हैक कर लिया गया है। कृपया मुझे मैसेज या फोन न करें। मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा रही हूं।' इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से हैकिंग के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।
हाल के दिनों में हैक से जुड़ी आईं कई शिकायतें
इससे पहले, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल का भी एक्स अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने शनिवार को अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे उनके एक्स अकाउंट से किसी भी मैसेज का जवाब न दें, क्योंकि यह हैक हो गया है। रामपाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में यह खबर साझा की। उन्होंने लिखा, 'यह अच्छी खबर नहीं है कि मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। कृपया किसी भी ट्वीट या संदेश का जवाब न दें। अकाउंट हैक हो गया है।' हाल ही में प्रसिद्ध गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने भी खुलासा किया कि उनका एक्स खाता हैक कर लिया गया था। साथ ही, 2024 पेरिस ओलंपिक से संबंधित एक पोस्ट साझा कर दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।