Hindi NewsIndia NewsSupreme Court women insists on Video conference hearing judge shocked to see firmness

सुप्रीम कोर्ट में जज के आगे अड़ गई महिला, अदालत आने से कर दिया मना, बोली- आपको दिक्कत क्या है?

संक्षेप: बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक केस की वर्चुअल सुनवाई के दौरान हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला। यहां एक महिला अदालत में उपस्थित ना होने को लेकर जज के सामने अड़ गई।

Thu, 24 July 2025 01:07 AMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
सुप्रीम कोर्ट में जज के आगे अड़ गई महिला, अदालत आने से कर दिया मना, बोली- आपको दिक्कत क्या है?

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक महिला तीन जजों की एक पीठ के सामने अड़ गई। शीर्ष अदालत में एक मामले की वर्चुअल सुनवाई के दौरान पीठ ने महिला को व्यतिगत रूप से अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया। इस पर महिला ने साफ इनकार करते हुए कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही कोर्ट में दलील दे पाएगी। उच्चतम न्यायालय ने महिला को आने जाने में होने वाले सभी खर्चें देने की भी पेशकश की, लेकिन महिला ने इससे इनकार कर दिया। महिला ने कोर्ट को निजी कामों में व्यस्त रहने का हवाला दिया।

जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ कोर्ट में महिला द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी। महिला अपनी तरफ से खुद दलीलें दे रही थी। जब कोर्ट ने महिला से पूछा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा मदद की पेशकश के बावजूद वह व्यक्तिगत रूप से क्यों उपस्थित नहीं हो रही, तो उसने कहा कि उसे अपने परिवार में किसी की देखभाल करनी है। महिला ने कहा कि वह काफी दूर रहती है और नौकरी भी करती है इसीलिए वह कोर्ट नहीं आ सकती।

ये भी पढ़ें:घरेलू हिंसा मामले में SC का बड़ा फैसला, केस दर्ज होने के 2 माह तक गिरफ्तारी नहीं
ये भी पढ़ें:आप खुद क्यों नहीं कमा लेतीं? एलिमनी में 12 करोड़ और BMW मांगने पर SC ने सुनाया
ये भी पढ़ें:तुम उसके बुलाने पर होटल क्यों जाती थी, रेप का आरोप लगाने वाली महिला पर भड़का SC

महिला ने कोर्ट से कहा, "मेरे दलील देने से आपको दिक्कत क्या है? कोर्ट ने महिला से पूछा, "नौकरी ज्यादा जरूरी है या ये केस जिसके लिए आप दलील दे रही हैं? इसके लिए आप एक दिन भी नहीं निकाल सकतीं?" इस पर महिला ने कहा कि उसके लिए नौकरी ही ज्यादा जरूरी है। महिला के तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने उसे उसकी पसंद का एक सुप्रीम कोर्ट वकील मुफ्त में नियुक्त करने और दिल्ली आने-जाने का खर्च उठाने की भी पेशकश की, लेकिन महिला अपनी जिद पर ही अड़ी रही।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।