Hindi NewsIndia NewsSupreme Court stayed arrest and life sentence of a girl and boyfriend for killing fiance
सुप्रीम कोर्ट की दरियादिली, बॉयफ्रेंड संग मिलकर मंगेतर की हत्या करने वाली लड़की को ‘जीवनदान’

सुप्रीम कोर्ट की दरियादिली, बॉयफ्रेंड संग मिलकर मंगेतर की हत्या करने वाली लड़की को ‘जीवनदान’

संक्षेप: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक दुर्लभ फैसला सुनाते हुए मंगेतर की हत्या करने वाली महिला और उसके बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस दौरान आरोपियों को राज्यपाल से क्षमादान मांगने के लिए आठ हफ्ते का समय भी दिया है।

Tue, 15 July 2025 12:45 AMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट ने हत्या से जुड़े एक मामले में आरोपियों की सजा पर रोक लगाते हुए एक दुर्लभ फैसला सुनाया है। उच्चतम न्यायालय ने आरोपियों की दोषसिद्धि को बरकरार रखते हुए सोमवार को एक लड़की और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी और आजीवन कारावास की सजा पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने आरोपियों को कर्नाटक के राज्यपाल से क्षमादान मांगने के लिए आठ हफ्ते का समय भी दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दरअसल यह मामला 2003 का है। कर्नाटक की शुभा शंकर ने अपने प्रेमी अरुण और अपने कजन दिनाकरन और वेंकटेश के साथ मिलकर अपने मंगेतर गिरीश की हत्या कर दी थी। इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ आरोपियों की अपील को खारिज करते हुए कुछ अहम टिप्पणियां की हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आरोपी के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा है कि उस समय ज्यादातर आरोपी किशोर थे और अगर परिवार ने महिला पर शादी के लिए दबाव नहीं डाला होता, तो एक निर्दोष युवक की जान बच सकती थी।

अपराध करने के लिए किया गया मजबूर

जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा, "हम सिर्फ दोषसिद्धि सुनाकर अपना फैसला खत्म नहीं करना चाहते। हमारा मानना है कि न्यायालय की भूमिका इससे अधिक है। हमने अपनी चर्चा इस बात को ध्यान में रखते हुए शुरू की थी कि अगर परिवार दोषी लड़की की मानसिक प्रवृत्ति और स्वभाव को समझने में अधिक सहानुभूति रखता, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं घटती, हम कुछ अहम बातें कहना चाहते हैं।" कोर्ट ने कहा, “लड़की वयस्क होने के बावजूद अपने लिए फैसला नहीं ले सकती थी। हम उसके अपराधों को माफ नहीं कर सकते क्योंकि इससे किसी निर्दोष की जान चली गई। लेकिन हम यह जरूर कहना चाहेंगे कि अपनी समस्या का समाधान करने के लिए उसे गलत रास्ता अपनाकर यह अपराध करने के लिए मजबूर किया गया।"

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने छोड़ा पेशा, WhatsApp पर मैसेज भेजकर कहा अलविदा
ये भी पढ़ें:पति-पत्नी की चुपके से कॉल रिकॉर्डिंग को मान सकते हैं सबूत, SC क्यों बोला ऐसा
ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार भर्तियों में लागू किया आरक्षण, SC-ST कोटे की मांग पूरी

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा, "परिवार के फैसले से मजबूर होकर एक युवा, महत्वाकांक्षी लड़की की आवाज दब गई। उसके मन में उथल-पुथल पैदा हुई। मानसिक विद्रोह और रोमांटिक रिलेशनशिप की चाह एक निर्दोष युवक की दुखद हत्या का कारण बना। साथ ही तीन और लोगों की जिंदगी भी तबाह हो गई।”

राज्यपाल के सामने अपील की मोलहत

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह इस मामले को एक अलग नजरिए से देखना चाहता है ताकि अपीलकर्ताओं को एक नया जीवन मिल सके। अदालत ने कहा, "हम अपीलकर्ताओं को कर्नाटक के राज्यपाल के सामने उचित याचिका दायर करने की अनुमति देकर उनके क्षमादान के अधिकार को सुगम बनाना चाहते हैं। हम सिर्फ इस पर विचार करने का अनुरोध करेंगे और हमें उम्मीद है कि मामले से संबंधित प्रासंगिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा"

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।