Hindi NewsIndia NewsSupreme Court said Sex education should be provided to children from a younger age
बच्चों को छोटी उम्र से ही दी जानी चाहिए यौन शिक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही यह बात? आरोपी को जमानत

बच्चों को छोटी उम्र से ही दी जानी चाहिए यौन शिक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही यह बात? आरोपी को जमानत

संक्षेप: सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि बच्चों को छोटी उम्र से ही सेक्स एजुकेशन दिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के आरोपी एक 15 साल के किशोर को जमानत देते हुए ये टिप्पणियां की हैं।

Thu, 9 Oct 2025 11:46 PMJagriti Kumari भाषा
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक मामले की सुनवाई के दौरान देश में यौन शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए अहम टिप्पणियां की हैं। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि बच्चों को छोटी उम्र से ही यौन शिक्षा दी जानी चाहिए। जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आलोक अराधे की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि यौन शिक्षा पाठ्यक्रम को सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों का हिस्सा बनाया जाना चाहिए, ताकि बच्चों और किशोरों को यौवन के साथ आने वाले हार्मोनल बदलावों के बारे में जागरूक किया जा सके।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे 15 साल के एक किशोर को जमानत देते हुए ये टिप्पणियां कीं। कोर्ट ने आरोपी को नाबालिग बताते हुए उसे किशोर न्याय बोर्ड की ओर से निर्धारित शर्तों के तहत जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया है। किशोर पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) और (पॉस्को) अधिनियम की धारा-6 (गंभीर यौन हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें:UN ने यहां शोरूम खोल रखा है; सुप्रीम कोर्ट ने शरणार्थियों के मसले पर खूब सुनाया
ये भी पढ़ें:क्या दिल्ली-NCR में हटेगा पटाखों से बैन? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ

आरोपी को जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा पीठ ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि बच्चों को यौन शिक्षा छोटी उम्र से ही दी जानी चाहिए, न कि कक्षा नौ से। यह संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए सुधारात्मक उपाय करें, ताकि बच्चों की प्यूबर्टी के बाद शरीर में होने वाले बदलावों और उनसे जुड़ी देखभाल और बीवी सावधानियों के बारे में जानकारी मिल सके।’’

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।