Hindi NewsIndia NewsSupreme Court Angry from SHO Who Says Main Kisi Supreme Court Ka Adesh Nahi Manunga
मैं किसी सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानूंगा, कहने वाले SHO पर भड़क गया SC, लगा दी क्लास

मैं किसी सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानूंगा, कहने वाले SHO पर भड़क गया SC, लगा दी क्लास

संक्षेप: कोर्ट का आदेश न मानते हुए एसएचओ ने कहा था कि मैं किसी सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानूंगा, मैं तुम्हारा सारा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट आज निकलवा दूंगा। अब कोर्ट ने इस मामले में कड़ी फटकार लगाई है।

Sat, 1 Nov 2025 07:31 PMMadan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कंधई पुलिस स्टेशन के एसएचओ को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के एक मामले में कड़ी फटकार लगाई। एसएचओ ने कोर्ट का आदेश मानने से मना कर दिया था और याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी व उसके साथ मारपीट की थी। कोर्ट का आदेश न मानते हुए एसएचओ ने कहा था कि मैं किसी सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानूंगा, मैं तुम्हारा सारा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट आज निकलवा दूंगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस अरविंद कुमार और एनवी अंजारिया की बेंच ने अवमानना की याचिका पर सुनवाई की। यह मामला 28 मार्च, 2025 का है, जब एसएचओ गुलाब सिंह सोनकर याचिकाकर्ता के खिलाफ बद्तमीजी से पेश आए थे। उन्होंने उसे वर्कप्लेस में कथित तौर पर घसीटा था और गिरफ्तार कर लिया था। यह सब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ हुआ था। जब याचिकाकर्ता ने उन्हें कोर्ट की कॉपी दिखाई तो एसएचओ ने गाली-गालौज की और अदालत का आदेश नहीं माना।

ये भी पढ़ें:ED ने 2 वकीलों को भेजा समन, SC ने रद्द किया, एजेंसी को नए नियम बता दिए
ये भी पढ़ें:अदालत का सम्मान है या नहीं... किस मांग पर भड़का SC, सारे सचिवों की पेशी पर अड़ा

कोर्ट ने लगाई 'क्लास'

इससे पहले, कोर्ट ने मामले में यूपी होम डिपार्टमेंट को एडीजीपी रैंक के अधिकारी से मामले की जांच करवाने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने कहा है कि अवमानना करने वाले एसएचओ को न्याय को खराब करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने क्लास लगाते हुए कहा, 'पहली नजर में ऐसा लगता है कि पहले रेस्पोंडेंट ने जानबूझकर कोर्ट के आदेश की अवेहलना की है, जिससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।' मामले की सुनवाई के दौरान सरकार के वकील ने साफ किया कि जांच रिपोर्ट के तहत एसएचओ के खिलाफ कड़ी और तुरंत कार्रवाई होगी। इसके बाद कोर्ट ने मामले को सात नवंबर के लिए फिर से लिस्ट कर दिया।

Madan Tiwari

लेखक के बारे में

Madan Tiwari

लखनऊ के रहने वाले मदन को डिजिटल मीडिया में आठ साल से अधिक का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान में यह दूसरी पारी है। राजनीतिक विषयों पर लिखने में अधिक रुचि है। नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स, यूटीलिटी, एजुकेशन समेत विभिन्न बीट्स में काम किया है। लगभग सभी प्रमुख अखबारों के संपादकीय पृष्ठ पर 200 से अधिक आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं। खाली समय में लॉन टेनिस खेलना पसंद है।

और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।